scriptNagaur Crime : स्वर्ण व्यापारी से फिल्मी अंदाज़ में लूट, बदमाशों ने 4 किलो चांदी व 30 तोला सोना लूटा | Rajasthan Nagaur Crime Gold Merchant Robbed in a Filmy Style Miscreants Looted 4 kg Silver and 30 Tolas Gold | Patrika News
नागौर

Nagaur Crime : स्वर्ण व्यापारी से फिल्मी अंदाज़ में लूट, बदमाशों ने 4 किलो चांदी व 30 तोला सोना लूटा

Nagaur Crime : शहर की लालजी की बावड़ी मोहल्ले में रहने वाले एक स्वर्ण व्यापारी के साथ 5 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। जानें पूरा क्राइम।

नागौरMay 04, 2025 / 02:56 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Nagaur Crime Gold Merchant Robbed in a Filmy Style Miscreants Looted 4 kg Silver and 30 Tolas Gold
Nagaur Crime : डीडवाना शहर की लालजी की बावड़ी मोहल्ले में रहने वाले एक स्वर्ण व्यापारी के साथ 5 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना शनिवार शाम साढ़े सात बजे की है, जब लोकेश सोनी पुत्र मनोज सोनी (26 वर्ष) हमेशा की तरह अपनी दुकान से सोने-चांदी के आभूषणों का बैग लेकर घर आ रहा था। इस दौरान 2 मोटरसाइकिल पर सवार 5 बदमाशों ने युवक पर हमला कर लूट की वारदात की।

वारदात को अंजाम देने से पहले हुई थी रेकी

सूचना मिलने पर थानाप्रभारी राजेन्द्रसिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए, सीसी टीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पूरे मामले में जो जानकारी सामने आई उसके अनुसार बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले युवक की रेकी की थी। घर के नजदीक वारदात को पूरी तरह से फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया है।

3 मिनट में वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार शाम 7.39 बजे पीड़ित अपनी दुकान से रवाना हुआ था। इसके 2-3 मिनट बाद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया।

स्कूटी पर रखा बैग छीनकर भाग गए बदमाश – पीड़ित लोकेश सोनी

पीड़ित लोकेश सोनी ने बताया कि मैं हमेशा की तरह दुकान बन्द करके मोहल्ले में पहुंचा, अपने घर से थोड़ी दूर था कि एक मोटरसाइकल तेज गति से मेरे पास आई। मैंने अपनी स्कूटी सड़क के एक तरफ की। इतने में दूसरी मोटरसाइकिल आई। कुछ समझ आता इससे पहले बदमाशों ने लोहे की राड से मुझ पर हमला कर दिया, दो वार मुझ पर किए, खुद को बचाने में लगा, इतने में स्कूटी पर रखा बैग छीनकर बदमाश भाग गए। मैं चिल्लाया, घरवाले व लोग आए तब तक बदमाश भाग चुके थे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले में कड़ी सुरक्षा में निकली दलित दूल्हे की बिंदौरी, 170 पुलिसकर्मी थे तैनात, आज है शादी, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

जल्द खुलासे के प्रयास – थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह

थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शाम 7.40 बजे के आस-पास की घटना है। पीड़ित के अनुसार बदमाश चार भी हो सकते है 5 भी। वारदात में 3 से 4 किलो चांदी व लगभग 30 तोला सोना जाना बताया जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है, जल्द खुलासे के प्रयास है।

Hindi News / Nagaur / Nagaur Crime : स्वर्ण व्यापारी से फिल्मी अंदाज़ में लूट, बदमाशों ने 4 किलो चांदी व 30 तोला सोना लूटा

ट्रेंडिंग वीडियो