scriptजयपुर में स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस पहुंची तो मचा हड़कंप, पांच युवतियों सहित 10 गिरफ्तार | jaipur police raids on spa centers arrests 10 people | Patrika News
जयपुर

जयपुर में स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस पहुंची तो मचा हड़कंप, पांच युवतियों सहित 10 गिरफ्तार

Jaipur Police raids spa centers पुलिस ने दो थाई स्पा सेंटर पर दबिश देकर 5 युवतियों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया।

जयपुरFeb 25, 2025 / 08:33 am

Alfiya Khan

spa

demo image

जयपुर। जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने दो थाई स्पा सेंटर पर रविवार को दबिश देकर 5 युवतियों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया। एसीपी आदित्य पूनियां ने बताया कि थाना क्षेत्र में गिरधर मार्ग पर वैलिना थाई स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियां चलने की सूचना मिली। इस पर एसआई रेणु मालाकार ने मौके पर पहुंचकर तस्दीक की। वहीं स्पा में चार लड़की व दो युवक मिले।

संबंधित खबरें

इसी प्रकार एसआई आशा मीणा मालवीय नगर में सनशाइन स्पा की चेकिंग करने पहुंची। स्पा में तीन लड़के व दो थाई लड़कियां मिलीं। थाई लड़कियों के पासपोर्ट व वीजा की तस्दीक की गई। इसके बाद उनके निवास स्थान की तस्दीक भी की गई। विदेशी लड़कियां होने के बावजूद निवास स्थान पर सी फॉर्म नहीं भरा गया था। किरायानामा और पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं कराया गया था। इनके अलावा क्षेत्र में चलने वाले आधा दर्जन से अधिक स्पा की जांच गई और उन्हें गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए गए।

इन्हें किया गिरफ्तार

कार्रवाई में धौलपुर निवासी किशोर कुमार राठौड़, भरतपुर के जगजीवनपुरा निवासी विकास मीणा, जवाहर नगर निवासी राहुल मीणा, भीलवाड़ा निवासी महावीर शर्मा, घाट के बालाजी क्षेत्र निवासी केशव मीणा, भरतपुर के कवई निवासी आरती जाट, कुम्हेर निवासी प्रिया जाट, पालड़ी मीणा निवासी मनीषा मीणा, उत्तर प्रदेश निवासी राखी यादव, दिल्ली निवासी नगमा खातून को गिरफ्तार किया गया।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस पहुंची तो मचा हड़कंप, पांच युवतियों सहित 10 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो