scriptजयपुर में SMS व महात्मा गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, इधर अस्पतालों ने की बड़ी लापरवाही, जानें क्या है? | Jaipur SMS and Mahatma Gandhi Hospital Threat Bomb Big Negligence of hospitals know what is it | Patrika News
जयपुर

जयपुर में SMS व महात्मा गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, इधर अस्पतालों ने की बड़ी लापरवाही, जानें क्या है?

Jaipur City Crime : जयपुर के एसएमएस व महात्मा गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की ई-मेल से धमकी 20 फरवरी को दी गई। पर पुलिस को सूचना 22 फरवरी को दी गई। इस जानकारी के बाद बम निरोधक दस्ते व पुलिस बल को तलाशी में दोनों ही जगह कुछ नहीं मिला।
पर दोनों अस्पतालों की इस कदर की लापरवाही सबको चौंका दे रहा है।

जयपुरFeb 23, 2025 / 10:51 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur SMS and Mahatma Gandhi Hospital Threat Bomb Big Negligence of hospitals know what is it
Jaipur City Crime : जयपुर में सवाई मानसिंह व महात्मा गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। एसएमएस अस्पताल प्रशासन को 20 फरवरी को ई-मेल भेजा गया था। लेकिन अस्पताल प्रशासन ने 22 फरवरी को ई-मेल देखा, तब पुलिस को सूचना दी। अस्पताल की ई-मेल पर महात्मा गांधी अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। गौर करने वाली बात है कि अस्पताल प्रशासन ने दो दिन तक इसे देखा ही नहीं। शनिवार शाम सूचना पर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस का बम निरोधक दस्ता व पुलिस बल अस्पताल पहुंचे। दोनों अस्पताल परिसर में संदिग्ध वस्तुओं की जांच की। हालांकि रात तक पुलिस को दोनों ही जगह कुछ नहीं मिला।

संबंधित खबरें

तनाव फैलाने के लिए भेजा गया था ई-मेल – पुलिस

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ई-मेल तनाव फैलाने के लिए भेजा गया था। ई-मेल कहां से भेजी गई है, इसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी शहर के नामी स्कूलों सहित कई अस्पतालों को ई-मेल मिल चुकी है। पुलिस ने तब भी सभी स्कूल व अस्पताल परिसर को खंगाला था, लेकिन कुछ नहीं मिला था। वहीं जयपुर एयरपोर्ट को भी कई बार इस तरह की ई-मेल मिल चुकी है।

दोनों हॉस्पिटल में सर्च करवाया

अस्पताल प्रशासन की सूचना पर दोनों हॉस्पिटल में सर्च करवाया गया है। ई-मेल भेजने वाले की तस्दीक की जा रही है। अस्पताल को 20 फरवरी को ई-मेल मिली थी। 22 फरवरी को ई-मेल देखकर पुलिस को सूचना दी।
कुंवर राष्ट्रदीप, एडिशनल पुलिस कमिश्नर, जयपुर

Hindi News / Jaipur / जयपुर में SMS व महात्मा गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, इधर अस्पतालों ने की बड़ी लापरवाही, जानें क्या है?

ट्रेंडिंग वीडियो