scriptJaipur: ट्रैफिक सिग्नल पर अचानक जागी युवक की देशभक्ति, पुलिसकर्मी ने जो किया, लोग देखते रह गए | jaipur-traffic-signal-hindustan-zindabad viral-video | Patrika News
जयपुर

Jaipur: ट्रैफिक सिग्नल पर अचानक जागी युवक की देशभक्ति, पुलिसकर्मी ने जो किया, लोग देखते रह गए

Jaipur Traffic News: सब शांति से अपने बारी का इंतजार कर रहे थे कि कब पुलिसकर्मी सिग्नल दे और वे लोग वहां से रवाना हो सकें। लेकिन इसी दौरान बाइक सवार एक युवक ने जोर से नारे लगाना शुरू कर दिया।

जयपुरMay 14, 2025 / 12:54 pm

JAYANT SHARMA

viral video of jaipur

Jaipur News: राजधानी जयपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो एक ट्रैफिक सिग्नल का है और लगभग सभी वाहन बंद किए गए हैं। साथ ही सबकी लाइट भी बंद की गई है। माना जा रहा है कि यह वीडियो ब्लेकआउट के दौरान का है। लेकिन इस दौरान जो घटना हुई वह हैरान करने वाली रही।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सिग्नल पर ठहरे यातायात में कई दुपहिया और चौपहिया वाहर शामिल हैं। इन्हीं में एक बाइक सवार भी है। सब शांति से अपने बारी का इंतजार कर रहे थे कि कब पुलिसकर्मी सिग्नल दे और वे लोग वहां से रवाना हो सकें। लेकिन इसी दौरान बाइक सवार एक युवक ने जोर से नारे लगाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें

बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, बीकानेर से आ रही बड़ी खबरें, बंकर बना रहे, गावों में अलर्ट … ताजा जानकारी

वह नारे लगाने लगा हिंदुस्तान जिंदाबाद…. हिंदुस्तान जिंदाबाद…। पहले तो कुछ लोगों ने उसका साथ दिया, लेकिन जब वह लगातार नारेबाजी करने लगा तो वहां पर यातायात पुलिसकर्मी आ पहुंचा। उसने सख्ती से कहा कि यहां सब शांति से खड़ें हैं, तुम भी शांत रहो। अगर ज्यादा देशभक्ति दिखानी है तो बॉर्डर पर जाओ…। युवक शांत हो गया और हाथ जोड़ने लगा। बाद में पता चला कि वह शराब के नशे में था। फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur: ट्रैफिक सिग्नल पर अचानक जागी युवक की देशभक्ति, पुलिसकर्मी ने जो किया, लोग देखते रह गए

ट्रेंडिंग वीडियो