Jaipur News: रामगंज थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक वैद्य द्वारा दी गई कथित ‘गलत थेरेपी’ के कारण एक व्यक्ति का गुप्तांग निष्क्रिय हो गया है। पीड़ित की पत्नी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर वैद्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना रामगंज के मोहल्ले की है। 36 साल की विवाहिता ने रामगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पति को प्रवीण नामक एक वैद्य ने कुछ समय पहले थेरेपी दी थी। विवाहिता का आरोप है कि वैद्य द्वारा दी गई यह थेरेपी गलत थी, जिसके गंभीर परिणाम हुए और उनके पति का यौन अंग (लिंग) काम करना बंद कर दिया है। यह घटना 03 अप्रैल 2025 को हुई थी, लेकिन शिकायत 07 जुलाई 2025 को दर्ज कराई गई है। पीड़ित परिवार ने बताया कि थेरेपी के बाद से ही उनके पति को इस गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनका सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
रामगंज थाना पुलिस ने परिवादीया की शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी वैद्य को हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 के तहत दर्ज यह मामला चिकित्सा लापरवाही और शारीरिक क्षति से संबंधित है।
यौन रोगों का इलाज करने वाले जयपुर के एक बड़े निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर जितेन्द्र सोलंकी का कहना है कि अधिकतर यौन समस्याओं का इलाज बेहद आसान है। बस उसके लिए कुछ सख्त नियम अपनाने होते हैं और साथ ही अनुशासन जरूरी है। जैसे 35 के बाद डाइट पर ध्यान देना सबसे ज्यादा जरूरी है और उसके साथ ही कमर के नीचे के हिस्से का व्यायाम भी जरूरी है। चाहे वह हर रोज पांच से सात मिनट ही हो, इतना ही काफी है। इन दो उपाय से बहुद हद तक यौन समस्याओं का निवारण संभव है। फिर भी परेशानी है तो डिग्री प्राप्त चिकित्सक को दिखाना जरूरी होता है।
पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि वैद्य द्वारा दी गई थेरेपी किस प्रकार की थी और क्या इसमें कोई लापरवाही बरती गई थी। इस घटना ने चिकित्सा क्षेत्र में गैर-मान्यता प्राप्त चिकित्सकों और गलत उपचार पद्धतियों के खतरों को एक बार फिर उजागर किया है।
Hindi News / Jaipur / इस उपाय ने छीन ली 38 साल के युवक की मर्दानगी, यौन शक्ति खत्म, मामला दर्ज… ऐसी गलती से बचें, क्या कहते हैं डॉक्टर ?