दो योजनाओं की खुल चुकी है लॉटरी
जेडीए की ओर से अब तक दो आवासीय योजनाओं की लॉटरी खोली जा चुकी हैं। इनमें अटल विहार की 14 फरवरी और गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी 20 फरवरी को खोली गई थी।
पटेल नगर आवासीस योजना एक नजर में
-योजना के आवेदन 14 जनवरी से भरने शुरू हुए और 13 फरवरी तक भरे गए।
-योजना में कुल 270 भूखण्डों की लॉटरी निकाली जाएगी।
-पटेल नगर योजना खोरी रोपाड़ा, तहसील सांगानेर में स्थित है।
-योजना में केवल दो श्रेणी के ही भूखण्ड हैं।
-भूखण्ड की दर आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रतिवर्ग मीटर है। -योजना में 76 से 120 वर्गमीटर के भूखण्डों की संख्या 138 और 121 से 220 वर्गमीटर के भूखण्डों की संख्या 132 रखी गई है।
-योजना की लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी।
जल्द आएंगी जेडीए की तीन और नई आवासीय योजनाएं
जेडीए की वर्तमान में तीन आवासीय योजनाओं में बंपर आवेदन से अति उत्साहित होकर जेडीए तीन और नई आवासीय योजनाएं जल्द लॉन्च करने वाला है। गत 14 फरवरी को अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी के दौरान स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि जयपुर शहर में ही जेडीए तीन नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करेगा। संभावना जताई जा रही है कि ये तीनों आवासीय योजनाएं जनवरी अंत व फरवरी की शुरूआत में हो सकती है। जेडीए ने भी इसकी पूरी तैयारी कर ली हैं।