scriptPatrika Book Fair: किताब प्रेमियों के लिए साहित्य का महाकुंभ 15 फरवरी से जयपुर में, हर आयु वर्ग और रुचि के अनुरूप मिलेंगी पुस्तकें | Kulish Gyanotsav Patrika Book Fair From 15 To 23 February At Shilpgram Of Jawahar Kala Kendra | Patrika News
जयपुर

Patrika Book Fair: किताब प्रेमियों के लिए साहित्य का महाकुंभ 15 फरवरी से जयपुर में, हर आयु वर्ग और रुचि के अनुरूप मिलेंगी पुस्तकें

Kulish Gyanotsav Patrika Book Fair: यह आयोजन साहित्य, इतिहास, विज्ञान, कला और संस्कृति समेत विभिन्न विषयों की पुस्तकों के संगम का साक्षी बनेगा। मेले में 125 से अधिक स्टॉल्स लगेंगी, जहां हर आयु वर्ग और रुचि के अनुरूप किताबें उपलब्ध होंगी।

जयपुरFeb 07, 2025 / 07:43 am

Akshita Deora

Book Fair In Jaipur: पुस्तक प्रेमियों के लिए एक शानदार अवसर आने वाला है। जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में 15 से 23 फरवरी तक ’कुलिश ज्ञानोत्सव पत्रिका बुक फेयर’ का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य पुस्तक मेले में देशभर के प्रमुख प्रकाशन समूह हिस्सा लेंगे।
यह आयोजन साहित्य, इतिहास, विज्ञान, कला और संस्कृति समेत विभिन्न विषयों की पुस्तकों के संगम का साक्षी बनेगा। मेले में 125 से अधिक स्टॉल्स लगेंगी, जहां हर आयु वर्ग और रुचि के अनुरूप किताबें उपलब्ध होंगी। साथ ही, देश-विदेश के प्रमुख प्रकाशकों और लेखकों की उपस्थिति इस आयोजन को खास बनाएगी। यह पुस्तक मेला हर आयु वर्ग के लिए ज्ञान और मनोरंजन का बेहतरीन संगम साबित होगा।

साहित्य, संगीत और रचनात्मकता का संगम

पुस्तक मेले में साहित्य प्रेमियों को अनोखा अनुभव प्राप्त होगा। यहां पॉडकास्ट लाउंज में आरजे शॉर्ट्स, पोएट्री शॉर्ट्स और म्यूजिक इवनिंग जैसे आकर्षक कार्यक्रम होंगे, जो शब्दों और सुरों की जादुई दुनिया में ले जाएंगे। ’लेखक से मुलाकात’ सत्र में साहित्यकारों से सीधी बातचीत की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें

रामदेव पशु मेले में इस बार ऊंटों की संख्या 2 हजार पार, कलाबाजी के करतब देखकर विदेशी पर्यटक भी हुए हैरान

नवोदित लेखकों के लिए अवसर

रचनात्मक लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए मास्टरक्लास का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नवोदित लेखकों को ’कैसे छपवाऊं मेरी किताब’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी जाएगी। साहित्यिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और पुस्तक कवर डिजाइन प्रतियोगिता भी साहित्य प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगी। बच्चों की कल्पनाशक्ति को नया आयाम देने के लिए कहानी सत्रों का आयोजन किया जाएगा।

सामाजिक पहल: चैरिटी बुक डोनेशन ड्राइव

इस पुस्तक मेले में सामाजिक सरोकारों को भी महत्व दिया गया है। चैरिटी बुक डोनेशन ड्राइव के माध्यम से जरूरतमंदों तक ज्ञान का प्रसार किया जाएगा। इस अनूठे आयोजन में पुस्तक प्रेमियों को न केवल नई किताबों से परिचित होने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे साहित्य, कला और संगीत से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में भी भाग ले सकेंगे।

प्रकाशक और वितरक भी लेंगे भाग

इस बुक फेयर में दो लाख से अधिक लेखकों की पुस्तकें प्रदर्शित की जाएंगी। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुस्तक प्रकाशक एवं वितरक भी इसमें भाग लेंगे। महिलाओं के लिए विशेष रूप से रेसेपीज, डिजाइनिंग, मदर एंड चाइल्ड केयर, मैनेजमेंट, होम मेंटेनेंस और घरेलू उद्योग से जुड़ी पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, लाइब्रेरी से संबंधित आवश्यक सामग्री और पुस्तकों का भी व्यापक संग्रह मौजूद रहेगा।
यह भी पढ़ें

JDA Awasiya Yojana Last Date: अब तक इतने आए फॉर्म, कल अप्लाई करने का आखिरी मौका

छात्रों और युवाओं को मिलेगा लाभ

शिक्षण संस्थानों से जुड़ी पुस्तकों के साथ-साथ युवाओं के लिए विज्ञान, तकनीक, टेक्नोलॉजी प्रबंधन, मेडिकल, इंजीनियरिंग, सामान्य ज्ञान और समसामयिक विषयों पर आधारित किताबें उपलब्ध होंगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए आइएएस, आरएएस, बैंकिंग एवं अन्य परीक्षाओं की अध्ययन सामग्री और सीडी भी मेले में मौजूद रहेगी।

बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था

बुजुर्ग पाठकों के लिए योग, ध्यान, ज्योतिष, वास्तु, धार्मिक ग्रंथ, विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों, राजनीति और संगीत से संबंधित साहित्य की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, साहित्यकारों से प्रत्यक्ष संवाद का भी अवसर मिलेगा।

Hindi News / Jaipur / Patrika Book Fair: किताब प्रेमियों के लिए साहित्य का महाकुंभ 15 फरवरी से जयपुर में, हर आयु वर्ग और रुचि के अनुरूप मिलेंगी पुस्तकें

ट्रेंडिंग वीडियो