एक नजर में गोविंद विहार आवासीय योजना
1-20 फरवरी को निकलेगी गोविंद विहार की लॉटरी
2-जेडीए की सबसे चर्चित आवासीय योजनाओं में इस बार गोविंद विहार आवासीय योजना
3-योजना में कुल 202 भूखण्ड हैं।
4-योजना में 1,33,313 आवेदन आए हैं। 5-ऐसे में एक भूखण्ड के लिए इस योजना में 660 आवेदक कतार में हैं।
6-गोविंद विहार आवासीय योजना गोविंदपुरा रोपाड़ा में खातीपुरा रेलवे स्टेशन के निकट है।
7-इस भूखण्ड की आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गई है।
8-इस योजना में चार श्रेणी की भूखण्डों की लॉटरी निकाली जाएगी।
24 फरवरी को पटेल नगर की निकलेगी लॉटरी
जेडीए की तीसरी आवासीय योजना पटेल नगर की लॅाटरी 24 फरवरी को निकलेगी। इस योजना में कुल 284 भूखण्ड हैं।
बहुत ही जल्द तीन और नई आवासीय योजना में भरे जाएंगे आवेदन
जेडीए की ओर से बहुत ही जल्द तीन और नई आवासीय योजनाओं में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। संभावना जताई जा रही है कि फरवरी में ही इन तीनों योजनाओं में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। पिछले दिनों अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी के दौरान स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने इसके बारे में जानकारी दी थी।