मदन राठौड़ ने कहा कि किसी को भी परीक्षा में नकल रोकने के नाम पर अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाना चाहिए। परीक्षा केंद्रों पर मौजूद अधिकारियों को सोच-समझकर नियम लागू करने चाहिए, जिससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए सरकार उचित कदम उठाएगी। मदन राठौड़ ने ये बयान जयपुर में एक प्रेसवार्ता के दौरान दिया।
फ्री स्मार्टफोन योजना के लिए क्या कहा?
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा फ्री स्मार्टफोन योजना को बंद करने पर भाजपा सरकार की आलोचना करने पर भी मदन राठौड़ ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने इस योजना के नाम पर सरकारी खजाने की लूट की थी। राठौड़ के कहा कि गहलोत सरकार में जो मोबाइल फोन खरीदे गए थे, उनकी वास्तविक कीमत बहुत कम थी, लेकिन खरीद के दौरान बड़े बिल बनाए गए। उन्होंने दावा किया कि कई स्मार्टफोन तो तकनीकी रूप से फेल हो गए, जिससे जनता को कोई फायदा नहीं हुआ। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की भलाई के लिए योजनाएं बनाएगी, लेकिन सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं होने देगी।
व्यापारियों को मदद का आश्वासन
गुजरात के सूरत में टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग से हुए नुकसान को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस हादसे में राजस्थान के सैकड़ों अप्रवासी व्यापारियों की दुकानें और करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया। राठौड़ ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर राजस्थानी व्यापारियों को हरसंभव मदद दिलाने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार व्यापारियों की हरसंभव सहायता के लिए प्रयास कर रही है। बताते चलें कि इस अग्निकांड में करीब 1500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस बड़े नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर सूरत जाएंगे और हालात का जायजा लेंगे।
राठौड़ ने बताया कि सूरत में आग से प्रभावित अधिकांश व्यापारी राजस्थान के हैं, खासकर शेखावाटी, पाली, जालोर, भीलवाड़ा और दक्षिणी राजस्थान के लोग। उन्होंने आश्वासन दिया कि राजस्थान सरकार प्रभावित व्यापारियों को राहत दिलाने के लिए पूरी कोशिश करेगी।
सूरत जाएंगे CM भजनलाल शर्मा
मदन राठौड़ ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर सूरत जा रहे हैं। वहां वे व्यापारियों से मिलकर उनकी स्थिति समझेंगे और गुजरात सरकार से मदद के लिए चर्चा करेंगे। राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार राजस्थान के व्यापारियों के साथ खड़ी है और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।