क्यों लिया गया यह फैसला?
दरअसल, पहले इन कोर्सेज में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) के अंकों के आधार पर दाखिले की घोषणा की गई थी। इसके लिए विश्वविद्यालयों ने नोटिफिकेशन भी जारी किया था। लेकिन इसमें आवेदन करने के लिए छात्रों को बहुत कम समय दिया गया था, जिससे हजारों उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पा रहे थे।छात्रों के लिए राहत भरा निर्णय
इस फैसले से उन छात्रों को बड़ी राहत मिली है जो दूरदराज के इलाकों से आवेदन करने में दिक्कत महसूस कर रहे थे। साथ ही, नीट यूजी और आरयूएचएस की प्रवेश परीक्षा के सिलेबस में अंतर होने के कारण भी छात्रों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। नीट परीक्षा की तैयारी के लिए समय की कमी और आवेदन प्रक्रिया में आने वाली बाधाओं को देखते हुए विश्वविद्यालयों ने फिलहाल इस प्रक्रिया को स्थगित करने का फैसला किया है।अब कब लागू होगी नीट आधारित प्रवेश प्रक्रिया?
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) के अनुसार, “नीट यूजी के माध्यम से ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित किया गया है। अब इसे सत्र 2026-27 से लागू किया जाएगा।”अब कैसे होगा एडमिशन?
नए नियम के अनुसार, इस बार राजस्थान में बैचलर ऑफ नर्सिंग (B.Sc. Nursing), बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी (BPT), बैचलर ऑफ रेडिएशन टेक्नोलॉजी (BRT) और बैचलर ऑफ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (BMLT) में प्रवेश के लिए संबंधित विश्वविद्यालय अपनी अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करेंगे।छात्रों के लिए क्या होंगे फायदे?
- 1-अधिक समय: अब छात्र बिना नीट यूजी की बाध्यता के विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षा देकर प्रवेश ले सकेंगे।
- 2-सिलेबस की समानता: विश्वविद्यालय अपनी परीक्षा के सिलेबस को पाठ्यक्रम के अनुसार डिजाइन करेगा, जिससे छात्रों को तैयारी में आसानी होगी।
- 3-दूरदराज के छात्रों को लाभ: जिन छात्रों को ऑनलाइन आवेदन में दिक्कत होती थी, वे अब आसानी से आवेदन कर सकेंगे।
छात्रों के लिए एक बड़ी राहत
यह निर्णय राजस्थान के मेडिकल शिक्षा क्षेत्र के छात्रों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है। इससे उन छात्रों को लाभ होगा जो पहले नीट की बाध्यता के कारण प्रवेश नहीं ले पा रहे थे। अब राजस्थान में नर्सिंग और मेडिकल से जुड़े अन्य कोर्स में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षा देनी होगी, जिससे छात्रों को अधिक अवसर और बेहतर तैयारी का समय मिलेगा।7 मार्च थी नीट यूजी में आवेदन करने की अंतिम तिथि
आपको बता दें कि इन दोनों विश्वविद्यालयों ने फरवरी अंत में नोटिफिकेशन जारी किया था। ऐसे में नीट यूजी का फॉर्म के लिए नर्सिंग सहित अन्य मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश लेने के लिए समय ही बहुत कम बचा था। नीट यूजी में आवेदन करने की अंतिम तिथि सात मार्च है।इधर राजस्थान के हजारों कैंडीडेट्स ने इस मांग को उठाया। विरोध प्रदर्शन भी किए। साथ ही समय से यह निर्णय नहीं लिया गया। देरी से लिए गए निर्णय के चलते ही हजारों कैंडिडेट आवेदन करने से चूक जाएंगे, क्योंकि नीट यूजी की आवेदन तिथि 7 मार्च है और ऑनलाइन आवेदन के लिए कई फॉर्मेलिटी पूरी करनी पड़ती है। जिन्हें कैंडिडेट नहीं कर पाएंगे और वह आवेदन से चूक जाएंगे।
आदेश में बदलाव के लिए ये रहे प्रमुख कारण
1-बड़ी संख्या में कैंडीडेट्स की शिकायतों का आना।2- आवेदन करने के लिए समय का अभाव
3-नीट और आरयूएचएस एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस में अंतर होना।
4-नीट परीक्षा की तैयारी में समय की कमी
5-दूर दराज के कैंडिडेट्स के आवेदन में समस्याएं