जयपुर में खोला संडे होटल्स नाम से एक लग्जरी होटल
रितेश अग्रवाल ने बताया कि हमने
जयपुर में संडे होटल्स नाम से एक लग्जरी होटल खोला है। इसे साथ-साथ हमारे बाकी ब्रांड्स टाउन हाउस हो, OYO रुम्स हो उसे हम रैपिडली खोल रहे हैं।
जयपुर में खोल रहे बैक-आफिस, विदेशी कारोबार में मिलेगी मदद
सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा मुझे लगता है राजस्थान OYO के लिए होटल्स वाइज और उसके साथ OYO का लगभग आधा बिजनेस विदेश यूएएस और यूरोप से आता है। उसका बैकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर हम जयपुर में बना रहे हैं। यानि की हम जयपुर में अपना बैक-आफिस बना रहे हैं। बैक-आफिस बनाने से हमें विदेशी कारोबार को मदद मिलेगी।
देशभर में हर दिन करीब 1 लाख लोग कर रहे हैं OYO होटल्स बुक
राइजिंग राजस्थान समिट में रितेश अग्रवाल ने कहा कि देशभर में हर दिन करीब 1 लाख लोग OYO होटल्स बुक कर रहे हैं। करीब 1 लाख ग्राहक विदेशों में भी OYO की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। हम हर 2-3 दिन में एक नया होटल खोल रहे हैं। हमें वैश्विक बाजार से अच्छा कारोबार मिल रहा है।