scriptRising Rajasthan: सऊदी अरब ने खनन और पेट्रोलियम सेक्टर में दिखाई रुचि, अधिकारियों के साथ की संभावनाओं पर चर्चा | rising rajasthan summit 2024, Saudi Arabia showed interest in mining and petroleum sector | Patrika News
जयपुर

Rising Rajasthan: सऊदी अरब ने खनन और पेट्रोलियम सेक्टर में दिखाई रुचि, अधिकारियों के साथ की संभावनाओं पर चर्चा

सऊदी अरब के प्रतिनिधिमण्डल ने राजस्थान में खनिज और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में निवेश में रुचि दिखाई है। उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संभावनाओं पर चर्चा की।

जयपुरDec 10, 2024 / 09:39 pm

Suman Saurabh

rising rajasthan summit 2024, Saudi Arabia showed interest in mining and petroleum sector

अधिकारियों के साथ चर्चा करते सऊदी अरब के प्रतिनिधिमंडल (Photo Credit: DIPR Rajasthan)

जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के दूसरे दिन सऊदी अरब के उप मंत्री शेख अब्दुल मजीद फलाह के नेतृत्व में इंवेस्टमेंट समिट में हिस्सा ले रहे प्रतिनिधिमण्डल ने राजस्थान में खनिज और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में निवेश में रुचि दिखाई है।
प्रमुख शासन सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम टी. रविकान्त ने बताया कि माइंस एवं पेट्रोलियम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सऊदी अरब के उप मंत्री शेख अटुल मजीद फलाह और शेख अब्दुला के साथ राज्य में इस क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

खान क्षेत्र में संभावनाओं की विस्तार से दी जानकारी

टी. रविकान्त ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक माइंस बीएस सोढ़ा ने सऊदी अरब दल के सदस्यों को विस्तार से प्रदेश में उपलब्ध मिनरल्स, एक्सप्लोरेशन और निकट भविष्य में होने वाले मिनरल ब्लॉकों की नीलामी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान में डेकोरेटिव स्टोन्स के साथ ही क्रिटिकल व स्ट्रेटेजिक मिनरल्स के भण्डार हैं और चरणबद्ध तरीके से इनके ब्लॉक्स तैयार कर नीलाम किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

‘राजस्थान केवल एक रेगिस्तानी राज्य नहीं’, मंत्री खींवसर का बड़ा बयान, बोले- निवेश के लिए है आदर्श राज्य

अतिरिक्त निदेशक पेट्रोलियम अजय शर्मा ने राजस्थान रिफाइनरी और उसके आसपास के क्षेत्र में पेट्रोकेमिकल जोन विकसित होने की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में उपलब्ध क्रूड ऑयल और गैस के भण्डारों की खोज और दोहन के संबंध में अवगत करवाया।

राइजिंग राजस्थान समिट में ये देश भी हुए शामिल

उल्लेखनीय है कि अन्य देशों के प्रतिनिधि भी समिट में शामिल हुए हैं। जिसमें दक्षिण कोरिया, जापान, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, सिंगापुर, जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं।

#RisingRajasthanSummit में अब तक

Hindi News / Jaipur / Rising Rajasthan: सऊदी अरब ने खनन और पेट्रोलियम सेक्टर में दिखाई रुचि, अधिकारियों के साथ की संभावनाओं पर चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो