हर उम्र के लोगों में बढ़ रहे हैं हॉर्ट अटैक के मामले – डॉ. जी.एल. शर्मा
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जी.एल. शर्मा ने कहा कि हॉर्ट अटैक के मामले युवाओं में ही नहीं, हर उम्र के लोगों में बढ़ रहे हैं। खाद्य तेल अच्छा काम में ले। सरसों का कच्ची घाणी का तेल सबसे अच्छा है। हर तीन माह में खाद्य तेल को बदलना चाहिए।गलत जीवनशैली, दिनचर्या, खानपान से हॉर्ट अटैक का खतरा – डॉ.हरीश भुखानी
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ.हरीश भुखानी ने कहा कि गलत जीवनशैली, दिनचर्या, खानपान से हॉर्ट अटैक का खतरा रहता है।विशेषज्ञ : डॉ.दीपक माहेश्वरी, प्राचार्य, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, डॉ.जी.एल.शर्मा, हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ.हरीश भुखानी, डिप्टी मेडिकल सुप्रिडेंटेंट, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ।