scriptPatrika Book Fair : युवा समय से पहले बन रहा आत्मनिर्भर, सीमा अग्रवाल ने महिलाओं को दी बड़ी सलाह | Patrika Book Fair Jaipur Youth becoming Self Reliant Before Time Kanodia College Principal Seema Agarwal Gave a Big Advice to Women | Patrika News
जयपुर

Patrika Book Fair : युवा समय से पहले बन रहा आत्मनिर्भर, सीमा अग्रवाल ने महिलाओं को दी बड़ी सलाह

Patrika Book Fair : पत्रिका बुक फेयर जयपुर के जवाहर कला केंद्र, शिल्पग्राम में ‘फाइनेंशियल लिटरेसी इन यूथ’ विषय पर चर्चा हुई। कनोडिया कॉलेज की प्रिंसिपल सीमा अग्रवाल ने सलाह दी कि फाइनेंस से जुड़े हर काम महिलाएं खुद करें।

जयपुरFeb 23, 2025 / 02:27 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Patrika Book Fair Jaipur Youth becoming Self Reliant Before Time Kanodia College Principal Seema Agarwal Gave a Big Advice to Women
Patrika Book Fair : फाइनेंशियल लिटरेसी बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी उम्र के लोगों के लिए बहुत जरूरी है। महिलाओं को अपनी आर्थिक क्षमताओं को समझना होगा। फाइनेंस से जुड़े हर काम महिला खुद करें। यह कहना है कनोडिया कॉलेज की प्रिंसिपल सीमा अग्रवाल का।

युवाओं को खुद का मूल्यांकन करना चाहिए

प्रिंसिपल सीमा अग्रवाल ने जवाहर कला केन्द्र में संचालित पत्रिका बुक फेयर में शनिवार को ‘फाइनेंशियल लिटरेसी इन यूथ’ सत्र में कहा कि आज भौतिकवादी युग में युवा समय से पहले आत्मनिर्भर बन रहा है। इसके लिए वो तरह-तरह की स्ट्रेजी भी अपना रहा है। कम उम्र में या अर्ली एज में रिटायरमेंट ले रहे हैं और अलग बिजनेस या सपनों को पूरा कर रहे हैं। युवाओं को खुद का मूल्यांकन करना चाहिए। युवा जल्दी पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, जिससे फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं।

20, 30, 50 का फॉर्मूला अपनाएं युवा

प्रिंसिपल सीमा अग्रवाल ने कहा भौतिकवादी युग में युवाओं को सैलरी का 50 प्रतिशत खुद के लिए, 30 प्रतिशत इच्छाओं पर और 20 प्रतिशत सेविंग के लिए रखना चाहिए। इससे भविष्य में कभी भी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Hindi News / Jaipur / Patrika Book Fair : युवा समय से पहले बन रहा आत्मनिर्भर, सीमा अग्रवाल ने महिलाओं को दी बड़ी सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो