देश की प्रमुख शख्सियतों से मिलने का अवसर
चयनित विद्यार्थियों को ई-इनविटेशन के माध्यम से उनके अभिभावकों सहित आमंत्रित किया जा रहा है। समारोह में जयपुर जिले के एक हजार विद्यार्थियों को समानित किया जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों को मिलेगा। साथ ही, उनके भविष्य और नवाचारों से संबंधित विषयों पर विशेषज्ञों की ओर से विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे।‘पत्रिका इग्नाइटर्स 2025’ से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9928015903 और 9672344101 पर (प्रात: 10 बजे से सायं 7 बजे तक) संपर्क किया जा सकता है।