इस मौके पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि जीवन में पढ़ाई जितनी जरूरी है, उतना ही हमारा शरीर। इसीलिए पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता देने की जरूरत है। इस कारण विद्यार्थी हमेशा ध्यान रखें कि जंक फूड और शुगर को अवॉइड करें। हेल्दी फूड खाएं। उन्होंने कहा कि बच्चे गैजेट्स का प्रयोग सिर्फ पढ़ाई करने के लिए करें। उन्होंने सेहतमंद रहने के लिए योगा करने की जरूरत बताई।
समारोह में ये लोग रहे मौजूद
समारोह की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन के साथ की। इस दौरान विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट प्रो. डॉ. एनडी माथुर, एमिटी यूनिवर्सिटी से प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. डॉ. जीके असेरी, आईसीएआई केन्द्रीय परिषद सदस्य सीए सतीश कुमार गुप्ता, बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी, एसकेआइटी चेयरमैन सूरजाराम मील भी मौजूद रहे। समारोह में अतिथियों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी समारोह में भाग लिया।
आज भी छात्र-छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित
पत्रिका इग्नाइटर्स 2025 के तहत शुक्रवार को दूसरे दिन भी श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर और आयुर्वेद सचिव सुबीर कुमार शिरकत करेंगे। बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज के संजय बियानी और जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप बख्शी अतिथी के रूप में शामिल होंगे। चयनित विद्यार्थियों को ई-इनविटेशन के माध्यम से अभिभावकों के साथ सम्मान समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है। समारोह 13 जुलाई तक विद्याश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में हो रहा है।
कामयाबी का पैमाना अंक-प्रतिशत नहीं
समारोह में जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने भी बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कामयाबी का पैमाना अंक और प्रतिशत नहीं है। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने से मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमें विनम्र रहना चाहिए। आप जैसे हैं, वैसे ही बने रहिए। अगर आपको कुछ नहीं भी आता है तो स्वीकार करना सीखें। उन्होंने माता-पिता का सम्मान करने की सीख दी।
नवाचारों पर होंगे कई सेशन
समारोह में छात्रों को देश की प्रमुख ख्यातनाम शख्सियतों से मुलाकात करने का मौका मिलेगा। समारोह में विद्यार्थियों के भविष्य से संबंधित विषयों और नवाचारों पर एक्सपर्ट्स की ओर से कई सेशन होंगे। पत्रिका इग्नाइटर्स 2025 कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9928015903, 9672344101 पर (सुबह 10 से शाम 7 बजे तक) संपर्क करें।
पत्रिका इग्नाइटर्स 2025 में टाइटल स्पॉन्सर विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, पॉवर्ड बाय एमिटी यूनिवर्सिटी, सपोर्टेड बाय जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पूर्णिमा ग्रुप, बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, आईएएस-आरएएस एक्सपर्ट सम्यक सिविल सर्विसेज इंस्टीट्यूट, को-स्पॉन्सर भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान हैं।