scriptRailway Alert : सैनिक एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनों का संचालन रहेगा रद्द, जानें नाम | Railway Alert Sainik Express including 16 trains Operation will be cancelled know names | Patrika News
जयपुर

Railway Alert : सैनिक एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनों का संचालन रहेगा रद्द, जानें नाम

Railway Alert : रेलवे अलर्ट। सैनिक एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा। साथ ही 6 ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी। जानें क्या है वजह?

जयपुरJul 05, 2025 / 07:17 am

Sanjay Kumar Srivastava

Railway Alert Sainik Express including 16 trains Operation will be cancelled know names

फाइल फोटो पत्रिका

Railway Alert : उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल पर दिल्ली सराय रोहिल्ला-रेवाड़ी ट्रैक के खलीलपुर-रेवाड़ी स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर सैनिक एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा। इसके अलावा छह ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी।

4 सितम्बर को हिसार-दिल्ली ट्रेन का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से होगा रद्द

रेलवे अधिकारियों के अनुसार 2 सितम्बर को जोधपुर-दिल्ली सराय, जयपुर-दिल्ली कैंट, बीकानेर-दिल्ली सराय, जोधपुर-दिल्ली, दिल्ली-रेवाड़ी, रोहतक-रेवाड़ी ट्रेन व 3 सितम्बर को दिल्ली सराय-जोधपुर, दिल्ली कैंट-जयपुर, दिल्ली सराय-जोधपुर, दिल्ली-जोधपुर, दिल्ली-रेवाड़ी, रेवाड़ी- दिल्ली, रेवाडी- रोहतक, दिल्ली-हिसार,हिसार-रेवाड़ी, रेवाड़ी-हिसार ट्रेन, 4 सितम्बर को हिसार-दिल्ली ट्रेन का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगा।

2 सितम्बर को परिवर्तित रूट से संचालित होगी जम्मूतवी-अजमेर

उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय, बीकानेर-दिल्ली सराय ट्रेन 2 सितम्बर को, दिल्ली सराय-बीकानेर, दिल्ली सराय-सीकर ट्रेन 3 सितम्बर को दिल्ली सराय दिल्ली सराय-रेवाड़ी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। काठगोदाम-जैसलमेर, जोधपुर-कामाख्या, साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज, योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर सिटी, जम्मूतवी-अजमेर 2 सितम्बर को परिवर्तित रूट से संचालित होगी।

इनके बारे में भी जानें

जबकि 2 सितम्बर को नई दिल्ली-दौराई (अजमेर) ट्रेन 3 को नई दिल्ली से अपने तय समय से 1 घंटे देरी से, साबरमती-नई दिल्ली ट्रेन साबरमती से तय समय से 2 घंटे 40 मिनट की देरी, मुम्बई सेट्रल-दिल्ली स्पेशल ट्रेन मुम्बई सेट्रल से निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से संचालित होगी। वहीं, साबरमती-नई दिल्ली ट्रेन 2 सितम्बर को रेवाड़ी स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

रेगुलेट होगी जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन

नसीराबाद यार्ड में समपार फाटक संख्या 18 पर तकनीकी कार्य के कारण जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों को दिक्कत होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार तकनीकी कार्य के कारण 7 जुलाई को जयपुर-उदयपुर ट्रेन जयपुर से रवाना होने के बाद अजमेर स्टेशन पर 1 घंटे तक रेगुलेट रहेगी।

Hindi News / Jaipur / Railway Alert : सैनिक एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनों का संचालन रहेगा रद्द, जानें नाम

ट्रेंडिंग वीडियो