पत्रकार वार्ता में सीएम की प्रमुख 10 बातें
1- संकल्प पत्र में किए वादों के आधार पर यह बजट पेश किया है। हम जो राजस्थान की जनता के बीच संकल्प पत्र को लेकर गए थे, राजस्थान की सरकार द्वारा संकल्प पत्र पचास फीसदी से अधिक कार्य एक साल में पूरा किया है। पिछले वर्ष जुलाई में जो बजट दिया था उसका 96 प्रतिशत से ज्यादा घोषणाओं को जमीन पर पूरा किया है।2-युवा, महिला, किसान और मजदूर का विकास किया है। ये चार जातियां ही ऐसी हैं इनका विकास करने से उत्थान होगा। 3-प्रदेश का यह पहला ग्रीन बजट है जो प्रदेश का विकास करेगा। वर्ष 2030 तक 350 बिलियन की अर्थव्यवस्था बनाएंगे। हमने ग्रीन ग्रोथ पर फोकस करते हुए काम किया है।
10-हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। राजस्थान के हर जिले को किसी भी तरह की पानी की परेशानी नहीं हो। यह काम कर रहे हैं। बिजली के लिए काम कर रहे हैं। पिछले एक साल में 2170 मेगावाट बिजली पैदा की है। राजस्थान राइजिंग दिसम्बर में हुआ था। फरवरी तक एक लाख 66 करोड़ रुपए के काम जमीन पर उतरे हैं। प्रति माह की 11 तारीख को रिवाइज करेंगे।