scriptRajasthan Budget 2025 : बजट में राजस्थान के किसानों के लिए बड़ा तोहफा, पढ़ें बड़ी घोषणाएं | rajasthan-budget-2025-big-announcement-for-farmers | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Budget 2025 : बजट में राजस्थान के किसानों के लिए बड़ा तोहफा, पढ़ें बड़ी घोषणाएं

Rajasthan Budget 2025: वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में किसानों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की है। पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को आगामी साल से बढ़ाकर 9 हजार रुपए करने का ऐलान किया गया है।

जयपुरFeb 19, 2025 / 12:55 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में किसानों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की है। पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को आगामी साल से बढ़ाकर 9 हजार रुपए करने का ऐलान किया गया है। साथ ही गेहूं की MSP के ऊपर प्रति क्विंटल बोनस राशि को बढ़ाकर 150 रुपए की दर से उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है।
दिया कुमारी ने कहा कि राम जल सेतु लिंक परियोजना(पीके-ईआरसी) में 9 हजार 400 करोड़ रुपए के काम शुरू हो गए हैं। 12400 करोड़ के टेंडर हो चुके हैं। 12 हजार 807 करोड़ रुपए के काम की मंजूरी दी जा चुकी है। 20 हजार किमी सिंचाई पाइपलाइन के लिए 900 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा। 4 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा मिलेगा।

किसानों को लोन देने के लिए घोषणा

दिया कुमारी ने बजट भाषण में तीस लाख किसानों को 25,000 करोड़ रुपए कृषि ऋण की घोषणा की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में किसानों की संख्या को दोगुना करने का ऐलान किया गया है। पशु आहार सेंटर के विस्तार के लिए 540 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के युवाओं को सरकार का बड़ा तोहफा, एक साल में एक लाख 25 हजार होंगी भर्तियां

कृषि बजट की बड़ी बातें

  • गेहूं के एमएसपी पर प्रति क्विंटल 150 रुपए बोनस की घोषणा।
  • राजस्थान कृषि विकास योजना में 1350 करोड़ के कार्य होंगे।
  • कृषि विकास योजना के तहत 1350 करोड़ के काम होंगे, इसमें नई कृषि तकनीकों पर काम होंगे।
  • 2000 किसानों को ग्रीन हाउस-पली हाउस, मल्चिंग के लिए 225 करोड़ का प्रावधान।
  • एफपीओ के 100 सदस्य किसानों को इज्राइल और राज्य के बाहर 5000 किसानों को भ्रमण पर भेजा जाएगा।

एक साल में एक लाख 25 हजार होंगी भर्तियां

बजट में युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। आगामी वर्ष में एक लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां होगी। इसकी घोषणा वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की है। इसके अलावा दिया कुमारी ने रोजगार मेलों का आयोजन करने की घोषणा की है। कैम्पस इंटरव्यू किए जाएंगे तथा नए निवेश में स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्रोत्साहन देते हुए निजी क्षेत्र में भी अगले वर्ष 1 लाख 50 हजार रोजगार उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Budget 2025 : बजट में राजस्थान के किसानों के लिए बड़ा तोहफा, पढ़ें बड़ी घोषणाएं

ट्रेंडिंग वीडियो