4 लाख से ज्यादा किसानों को होगा फायदा
ईआरसीपी कॉरपोरेशन का उन्नयन कर राजस्थान वाटर ग्रिड कॉरपोरेशन की स्थापना की जाएगी। 3 लाख 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर इरिगेशन सिस्टम के लिए अनुदान दिया जाएगा। इस पर 1250 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 50 हजार तालाब बनाए जाएंगे। 20 हजार किमी सिंचाई पाइपलाइन के लिए 900 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा। इससे प्रदेश के 4 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा मिलेगा।2 लाख घरों में लगेंगे नल
जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के 2 लाख घरों में पेयजल के लिए 400 करोड़ से ज्यादा के कार्य कराए जाएंगे। वित्त मंत्री ने इस मिशन को 2028 तक बढ़ाने के लिए पीएम को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि हमने एक साल में एक हजार 301 करोड़ रुपए के लागत के कार्यादेश और 41 हजार करोड़ से ज्यादा के निविदा कार्यान्वित किए गए हैं। राज्य के लिए पेयजल के लिए तकनीकी कर्मचारियों का संविदा काडर बनाया जाएगा। इसके लिए 1050 नए पद होंगे। अगले साल एक हजार ट्यूबवेल्स और डेढ़ हजार हैंडपंप लगाए जाएंगे।राजस्थान में बनेंगे 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे, 15 शहरों में रिंग रोड का ऐलान
राम जल सेतु लिंक परियोजना से इन जिलों को होगा फायदा
राम जल सेतु लिंक परियोजना से राजस्थान के 17 जिलों को और मध्यप्रदेश के 13 जिलों को फायदा होगा। राम जल सेतु लिंक परियोजना से प्रदेश के जयपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, दौसा, करौली,धौलपुर, भरतपुर, डीग, अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, अजमेर, ब्यावर और टोंक जिले में पानी मिलेगा। वहीं, मध्यप्रदेश के गुना, मुरैना, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, उज्जैन, सीहोर, मंदसौर, इंदौर, देवास, आगर मालवा, शाजापुर और राजगढ़ में योजना से पानी पहुंचेगा।यह भी पढ़ें