ये घोषणाएं हुई पूरी
जयपुर: वन विभाग ने प्रदेश में 7 करोड़ पौधे लगाए, जिससे जयपुर में भी वृक्षारोपण को बढ़ा। रोडवेज ने बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू की, इससे रोडवेज के बेडे में इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी। जयपुर से बड़ी संख्या में बसों का संचालन होने या इनके गुजरने से प्रदूषण बढ़ रहा है, इलेक्ट्रिक बसों से इसमें कुछ राहत मिलेगी।भीलवाड़ा: जिला मुख्यालय पर नगर परिषद को नगर निगम में बदला, बिजौलिया में नगर पालिका।
सीकर: धोद को नगर पालिका का दर्जा मिला, खाटूश्यामजी में नया थाना खुला।
चूरू: जिला अस्पताल से सेटेलाइट अस्पताल को जोड़ा गया।
दौसा: लालसोट नगर पालिका को नगर परिषद का दर्जा।
जालोर: सायला में नगरपालिका।
झुंझुनूं: सुलताना, जाखल और डूंडलोद में नगर पालिका।
पाली: नगर परिषद बदली नगर निगम में।
प्रतापगढ़: अरनोद में महाविद्यालय।
भरतपुर: केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के पास जूलॉजिकल पार्क के लिए जमीन आवंटित और बजट स्वीकृत।
बीकानेर: बीकानेर विकास प्राधिकरण का गठन।
ब्यावर: मसूदा में नगर पालिका।
फलोदी: बालिका महाविद्यालय प्रारंभ।
श्रीगंगानगर: राजकीय जिला चिकित्सालय में कैंसर विंग का शुभारंभ।
राजस्थान के इस जिले के लिए की गई अधिकतर बड़ी घोषणाएं अधूरी, अब इस बजट से आस
कागजी प्रक्रिया में दौड़ रही घोषणाएं
अलवर: सिलीसेढ़ से पानी लाने के लिए टेंडर, काम पूरा नहीं।सिरोही: आबूरोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत, स्टाफ की कमी बरकरार।
कोटा: ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए टेंडर, निर्माण शुरू नहीं।
करौली: सेटेलाइट अस्पताल के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के पद स्वीकृत, अस्पताल चालू नहीं।
डूंगरपुर: शिल्पग्राम के लिए जमीन आवंटित, निर्माण कार्य पूरा नहीं।
उदयपुर: गोवर्धन विलास में 212 आवासों की लॉटरी प्रक्रिया पूरी, जमीन अधिग्रहण बाकी।
सलूम्बर: जाखम का पानी जयसमंद में लाने के लिए डीपीआर बनी, लेकिन कार्य शुरू नहीं।
राजसमंद: खारी फीडर को चौड़ा करने के लिए बजट स्वीकृत, निर्माण शुरू नहीं।
खैरथल तिजारा: भिवाड़ी में जलभराव के समाधान के लिए डीपीआर बनी, पहले चरण के टेंडर जारी।
कोटपूतली-बहरोड: देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय के लिए भूमि आवंटित, निर्माण नहीं।
धौलपुर: स्टेडियम के लिए जमीन आवंटित, कार्य प्रक्रियाधीन।
अजमेर: दो नए थानों की घोषणा, केवल एक हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना शुरू।
डीडवाना-कुचामन: 300 बेड के अस्पताल की घोषणा, पर सेवाएं सीमित।
बाड़मेर: 48 करोड़ की लागत से सड़कों की घोषणा, निर्माण अधूरा।
जोधपुर: लूणी ग्राम पंचायत का नगरपालिका का दर्जा, पर बजट जारी नहीं।
हनुमानगढ़: नशा मुक्ति केंद्र को स्वीकृति, संचालन सुचारु नहीं।
झालावाड़: डग में महाविद्यालय की घोषणा, लेकिन निर्माण कार्य अधूरा।
करौली: हिण्डौन-बयाना मार्ग पर बायपास और श्रीमहावीरजी में हाई लेवल ब्रिज की डीपीआर प्रक्रियाधीन।