scriptRajasthan: खेत में बजरी की ‘फसल’… हाईवे पर स्टॉक लगाकर बजरी की पेशकश, जानें प्रशासनिक नाकामी की हकीकत | Rajasthan: 'Crop' of gravel in the field… Offering of gravel by placing stock on the highway, know the truth of the administration's failure | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: खेत में बजरी की ‘फसल’… हाईवे पर स्टॉक लगाकर बजरी की पेशकश, जानें प्रशासनिक नाकामी की हकीकत

जयपुर में बजरी माफिया जयपुर-टोंक राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध बजरी का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं। टोंक रोड पर कौथून के पास और चाकसू-कौथून रोड पर खुलेआम अवैध बजरी की बिक्री हो रही है।

जयपुरJul 02, 2025 / 02:36 pm

anand yadav

खेतों में अवैध बजरी का स्टॉक, हाईवे पर खुलेआम बिक्री, पत्रिका फोटो

अरूण शर्मा

राजधानी जयपुर में बजरी माफिया जयपुर-टोंक राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध बजरी का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं। टोंक रोड पर कौथून के पास और चाकसू-कौथून रोड पर खुलेआम अवैध बजरी की बिक्री हो रही है। इन मार्गों पर सडक़ के दोनों ओर बजरी के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं। इन ढेर के पास चाय की थडिय़ों, पेट्रोल पंपों, पंचर की दुकानों व ढाबों पर बजरी माफिया के लोग डटे रहते हैं।
इनके पास एक नंबर (वैध) और दो नंबर (अवैध) दोनों प्रकार की बजरी की पेशकश रहती है। ये ग्राहक को बजरी दिखाकर सौदा पक्का करवाते हैं। पत्रिका की पड़ताल में अवैध बजरी की खुलेआम चल रही बिक्री की सच्चाई उजागर हुई।

पड़ताल में सच्चाई उजागर

‘1350 रुपए प्रति टन में सौदा, रास्ते की गारंटी’
● स्थान: कौथून के पहले एक पेट्रोल पंप पर
● रिपोर्टर: बजरी खरीदनी है।
● बजरीवाला: मिल जाएगी, कहां भिजवानी है?
● रिपोर्टर: जयपुर, जगतपुरा या तारा की कूंट।
● बजरीवाला: हो जाएगा।
बजरी का रेट पूछने पर उसने राजेश नामक व्यक्ति से फोन पर बात करवाई। राजेश ने मोबाइल पर रेट 1350 रुपए प्रति टन बताई और रास्ते में किसी परेशानी के न होने की पूरी गारंटी ली। उसने अपना मोबाइल नंबर भी दिया।
अवैध बजरी का कारोबार, पत्रिका फोटो

‘एक नंबर महंगी पड़ेगी, दो नंबर सस्ती’

●स्थान: चाकसू-कौथून मार्ग, गेट से पहले
ढाबे के पास बजरी के ढेर की ओर इशारा करते हुए बजरी का रेट पूछा गया। ढाबे वाले ने पास बैठे एक अन्य व्यक्ति से रेट पूछने को कहा।
●रिपोर्टर: बजरी क्या भाव है?
बजरीवाला: ये 1300 रुपए प्रति टन है। एक नंबर चाहिए तो 1400 रुपए लगेगा।
● रिपोर्टर: रास्ते में कोई दिक्कत?
बजरीवाला: रास्ते की पूरी जिमेदारी हमारी। ओवरलोड डंपर भी चाहिए तो भेज देंगे। बातचीत के बाद उसने अपना मोबाइल नंबर भी दिया।

सख्त कार्रवाई करेंगे

नेशनल हाईवे अथॉरिटी से समन्वय कर हाईवे के पास लगे अवैध बजरी के ढेर जब्त करवाएंगे। पुलिस ने भी हाल ही कार्रवाई की है, लेकिन जब्त बजरी को रखने के लिए संसाधनों और जगह की कमी आती है। पूरे क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ सती बढ़ाई जाएगी। – शिवचरण शर्मा, उपखंड अधिकारी, चाकसू

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: खेत में बजरी की ‘फसल’… हाईवे पर स्टॉक लगाकर बजरी की पेशकश, जानें प्रशासनिक नाकामी की हकीकत

ट्रेंडिंग वीडियो