पड़ताल में सच्चाई उजागर
‘1350 रुपए प्रति टन में सौदा, रास्ते की गारंटी’● स्थान: कौथून के पहले एक पेट्रोल पंप पर
● रिपोर्टर: बजरी खरीदनी है।
● बजरीवाला: मिल जाएगी, कहां भिजवानी है?
● रिपोर्टर: जयपुर, जगतपुरा या तारा की कूंट।
● बजरीवाला: हो जाएगा।

‘एक नंबर महंगी पड़ेगी, दो नंबर सस्ती’
●स्थान: चाकसू-कौथून मार्ग, गेट से पहलेढाबे के पास बजरी के ढेर की ओर इशारा करते हुए बजरी का रेट पूछा गया। ढाबे वाले ने पास बैठे एक अन्य व्यक्ति से रेट पूछने को कहा।
●रिपोर्टर: बजरी क्या भाव है?
बजरीवाला: ये 1300 रुपए प्रति टन है। एक नंबर चाहिए तो 1400 रुपए लगेगा।
● रिपोर्टर: रास्ते में कोई दिक्कत?
बजरीवाला: रास्ते की पूरी जिमेदारी हमारी। ओवरलोड डंपर भी चाहिए तो भेज देंगे। बातचीत के बाद उसने अपना मोबाइल नंबर भी दिया।