scriptFood Security Scheme : गिव अप अभियान के सिर्फ 4 दिन बाकी, स्वेच्छा से नहीं हटाया नाम तो 1 मार्च से होगी भारी वसूली | Rajasthan Food Security Scheme Give Up Campaign Only 4 Days Left if Name is not Removed Voluntarily then Heavy Recovery will be done from 1 March | Patrika News
जयपुर

Food Security Scheme : गिव अप अभियान के सिर्फ 4 दिन बाकी, स्वेच्छा से नहीं हटाया नाम तो 1 मार्च से होगी भारी वसूली

Food Security Scheme Update : गिव अप अभियान के सिर्फ 4 दिन बाकी, स्वेच्छा से नहीं हटाया नाम तो 1 मार्च से होगी भारी वसूली।

जयपुरFeb 25, 2025 / 02:17 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Food Security Scheme Give Up Campaign Only 4 Days Left if Name is not Removed Voluntarily then Heavy Recovery will be done from 1 March
Food Security Scheme Update : राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में कई अपात्र लोग भी शामिल हैं। जिस वजह से पात्र लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहे है। इस लिए राजस्थान सरकार ने ऐसे अपात्रों लोगों को मौका दिया है कि वह गिव अप अभियान के तहत स्वेच्छापूवर्क अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना की सूची से हटा लें। जिससे उनके साथ सम्मानपूवर्क व्यवहार हो सके। गिव अप अभियान के सिर्फ 4 दिन बाकी है। 28 फरवरी को अंतिम डेट है।

अपात्र व्यक्ति पर होगी कड़ी कार्रवाई

गिव अप अभियान में 28 फरवरी तक अपात्र व्यक्ति का खाद्य सुरक्षा योजना की सूची से नाम हटाने पर उस पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। इसके बावजूद अगर कोई अपात्र व्यक्ति अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना की सूची नहीं हटाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

1 मार्च के बाद अपात्र व्यक्ति से होगी वसूली

1 मार्च के बाद कोई अपात्र व्यक्ति अगर चिह्नित किया जाता है तो उस पर वसूली की कार्रवाई होगी। खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में नाम अंकित होने की तिथि से नाम हटाने की तिथि तक उस व्यक्ति की ओर से उपभोग किए गए खाद्यान्न की मात्रा पर वसूली होगी। इस वसूली की गणना 27 रुपए प्रति किलोग्राम के अनुसार होगी। इसके बाद जिला कलक्टर के निर्देश पर ऐसे कार्मिकों की सूची तैयार की जाएगी। इसकी वसूली कार्मिक के मासिक वेतन से की जाएगी।
यह भी पढ़ें

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पर मदन दिलावर का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

इन श्रेणी में आने पर भरना होगा स्व-घोषणा पत्र

1- परिवार में आयकर दाता।
2- परिवार का कोई सदस्य सरकारी, अर्धसरकारी, स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारी/अधिकारी। 3- एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय।
4- परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर आदि जीविकोर्पाजन में इस्तेमाल वाहन को छोड़कर) हो।

Hindi News / Jaipur / Food Security Scheme : गिव अप अभियान के सिर्फ 4 दिन बाकी, स्वेच्छा से नहीं हटाया नाम तो 1 मार्च से होगी भारी वसूली

ट्रेंडिंग वीडियो