scriptएसआइ भर्ती परीक्षा-2021 के लिए अहम दिन, राजस्थान हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई | Rajasthan High Court SI Recruitment Exam-2021 Hearing Today | Patrika News
जयपुर

एसआइ भर्ती परीक्षा-2021 के लिए अहम दिन, राजस्थान हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

SI Recruitment Exam-2021 : राजस्थान हाईकोर्ट में पुलिस उपनिरीक्षक (एसआइ) भर्ती परीक्षा के भविष्य को लेकर आज सोमवार को सुनवाई होगी। साथ ही सरकार मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक की जानकारी पेश करेगी।

जयपुरMay 26, 2025 / 08:46 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan High Court SI Recruitment Exam-2021 Hearing Today

File Picture

SI Recruitment Exam-2021 : राजस्थान हाईकोर्ट में पुलिस उपनिरीक्षक (एसआइ) भर्ती परीक्षा के भविष्य को लेकर सोमवार को सुनवाई होगी। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से परीक्षा रद्द करने या नहीं करने पर विचार करने के लिए गठित मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक और उसमें लिए गए निर्णय की जानकारी दी जाएगी। सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 रद्द होगी या नहीं? आज है अहम दिन।

मंत्रिमंडलीय समिति ने 20 मई को बैठक की थी

मंत्रिमंडलीय समिति ने भर्ती परीक्षा को लेकर 20 मई को बैठक की, जिसमें पूर्व की अपनी सिफारिश पर नई परिस्थितियों के आधार पर पुनर्विचार किया गया। पिछली सुनवाई के समय राज्य सरकार ने कोर्ट से कहा था कि मंत्रिमंडलीय समिति भर्ती परीक्षा पर निर्णय करने के लिए बैठक करेगी और इसके लिए कोर्ट से समय देने को कहा था। इस पर कोर्ट ने कहा था कि भर्ती परीक्षा को लेकर राज्य सरकार निर्णय करे और उसकी जानकारी कोर्ट में पेश करे।

हनुमान बेनीवाल रविवार को जयपुर में निकाली थी रैली

इस बीच भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल और उसके समर्थकों की ओर से रविवार को जयपुर में रैली की गई, जिसके दौरान वार्ता के लिए राज्य की ओर से जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ व जयपुर संभागीय आयुक्त पूनम भी रैली स्थल पर पहुंचे।

Hindi News / Jaipur / एसआइ भर्ती परीक्षा-2021 के लिए अहम दिन, राजस्थान हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो