प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राठौड़ की दोबारा नियुक्ति को भाजपा की आगामी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। संगठन में उनकी पकड़ और व्यापक अनुभव को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने उन्हें फिर से यह जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी अगुवाई में भाजपा ने पिछले चुनावों में मजबूत प्रदर्शन किया था। जिसे देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने दोबारा उन पर विश्वास जताया है।
मदन राठौड़ ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, जयपुर जिला अध्यक्ष अमित गोयल और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य उनके प्रस्तावक बने। चुनाव प्रभारी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि हमें पांच नामांकन फॉर्म के सेट मिले हैं। जिनमें एक ही नाम मदन राठौड़ का रहा। जिसके आधार पर मदन राठौड़ भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष बने है।
मदन राठौड़ ने कहा कि वे पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे और कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा राजस्थान में संगठनात्मक रूप से और अधिक मजबूत होगी और आने वाले चुनावों में पार्टी को मजबूती मिलेगी।