scriptबिजयनगर में धर्मांतरण मामले पर विरोध, जयपुर में हिंदूवादी संगठनों की बैठक, आंदोलन की रणनीति पर हुई चर्चा | Protest against religious conversion in Bijaynagar, meeting of Hindu organizations in Jaipur, discussion on strategy of agitation | Patrika News
जयपुर

बिजयनगर में धर्मांतरण मामले पर विरोध, जयपुर में हिंदूवादी संगठनों की बैठक, आंदोलन की रणनीति पर हुई चर्चा

बिजयनगर में लड़कियों पर धर्मांतरण के दबाव और ब्लैकमेलिंग के मामले को लेकर जयपुर में हिंदूवादी संगठनों की
बैठक हुई।

जयपुरFeb 23, 2025 / 08:45 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। बिजयनगर में लड़कियों पर धर्मांतरण के दबाव और ब्लैकमेलिंग के मामले को लेकर जयपुर में हिंदूवादी संगठनों की बैठक हुई। यह बैठक चांदपोल बाजार स्थित ज्योति सदन बगरू वालों के रास्ते में हुई, जिसमें विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान घटना को लेकर उग्र आंदोलन, विरोध प्रदर्शन और राजस्थान बंद की रणनीति पर चर्चा की गई। हिंदू संगठनों का आरोप है कि आरोपियों ने नाबालिग लड़कियों को पहले बहलाया-फुसलाया, फिर मोबाइल और अन्य प्रलोभन देकर उनसे दोस्ती की। इसके बाद उनका शारीरिक शोषण किया और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। बच्चियों पर लगातार दबाव बनाया कि वे धर्म परिवर्तन करें।
सर्व हिंदू समाज संघर्ष समिति के संयोजक विजय कौशिक ने बताया कि यह मामला अजमेर के चर्चित 1992 ब्लैकमेल कांड जैसा है। उन्होंने कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया अपराध है, जिसमें विदेशी फंडिंग की भी आशंका जताई जा रही है। हिंदू संगठनों का कहना है कि सरकार ऐसे मामलों पर चुप बैठी है, जबकि समाज में गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।कौशिक ने कहा कि हम इस तरह की घटनाओं का घोर विरोध करते हैं और इसके लिए एक जन चेतना अभियान 25 फरवरी से संपूर्ण राजस्थान भर में चला जाएगा । इसमें छोटे-छोटे मंडल बनाकर के स्कूल , कॉलेज और गांव गांव इस अभियान की शुरुआत की जाएगी जिसमें छात्राओं को सनातन के संस्कार दिए जाएंगे इसके साथ उन्हें सजग रहने के तरीके भी बताई जाएंगे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले दो-तीन दिनों में इस घटना के खिलाफ आक्रोश रैली, धरना प्रदर्शन और पूरे राजस्थान बंद का आह्वान किया जाएगा। हिंदू संगठनों ने मांग की है कि इस गिरोह की पूरी जांच पुलिस अधीक्षक स्तर पर होनी चाहिए और इसमें शामिल अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएं। बैठक में प्रमुख हिंदू संगठन राष्ट्रीय हिंदू महासभा, महाराष्ट्र मराठा संघ, विश्व हिंदू महासंघ,हिंदू युवा वाहिनी, बजरंग सेना, युवा क्रांति, परशुराम सेना, लाल सैना, हिंदू टाइगर फोर्स, राजस्थान विकास मोर्चा, विप्र महासभा, सर्व समाज हिंदू महासभा, राजस्थान साइबर योद्धा टीम, राष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / बिजयनगर में धर्मांतरण मामले पर विरोध, जयपुर में हिंदूवादी संगठनों की बैठक, आंदोलन की रणनीति पर हुई चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो