scriptराजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का बदल सकता है पता, भवन निर्माण पर 40 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च | Rajasthan Pradesh Congress Headquarters may change address more than 40 crores will be spent on building construction | Patrika News
जयपुर

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का बदल सकता है पता, भवन निर्माण पर 40 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च

Rajasthan Congress : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का डेढ़ साल बाद पता बदल सकता है। इस भवन निर्माण पर 40 करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे।

जयपुरJul 07, 2025 / 02:56 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Pradesh Congress Headquarters may change address more than 40 crores will be spent on building construction

फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan Congress : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का डेढ़ साल बाद पता बदल सकता है। मानसरोवर में शिप्रापथ पर 6000 वर्ग मीटर में बनने वाले पार्टी के नए मुख्यालय भवन का शिलान्यास तो पौने दो साल पहले ही हो गया था, लेकिन निर्माण कार्य रविवार से शुरू हो पाया है। प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि इस पांच मंजिला इमारत में दो मंजिल बेसमेंट और तीन मंजिल भवन होगा। पार्टी के अग्रिम संगठन, विभाग व प्रकोष्ठों के ऑफिस इसी बिल्डिंग में रहेंगे।

संबंधित खबरें

भवन निर्माण पर 40 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च

इस मौके पर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सी.पी. जोशी के अलावा तमाम वरिष्ठ नेता, सांसद व विधायक मौजूद थे। भवन निर्माण पर 40 करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे। कांग्रेस का चांदपोल स्थित पुराना भवन भीड़भाड़ वाले इलाके में है, जहां पार्किंग समस्या रहती है।

सभी जिलों में पार्टी बनाएगी भवन

कांग्रेस सभी जिलों में भी अपने भवन बनाएगी। राजसमंद और श्रीगंगानगर में निर्माण कार्य शुरू हो चुका। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में कभी भवन बनाने पर ध्यान नहीं दिया। भाजपा ने सत्ता में आते ही अपने भवन बनाने शुरू कर दिए।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का बदल सकता है पता, भवन निर्माण पर 40 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च

ट्रेंडिंग वीडियो