scriptRajasthan Weather: विक्षोभ गुजरते ही रात में 5 डिग्री तक गिरा पारा… अब धूप के तल्ख तेवर होंगे महसूस | Rajasthan Weather: As soon as the disturbance passed, the mercury dropped by 5 degrees at night… now the harshness of the sun will be felt | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: विक्षोभ गुजरते ही रात में 5 डिग्री तक गिरा पारा… अब धूप के तल्ख तेवर होंगे महसूस

आगामी दिनों में प्रदेश के ज्यादातर शहरों में मौसम के मिजाज में बड़े बदलाव से IMD ने ​इनकार किया है। दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने पर मौसम शुष्क रहने की है संभावना

जयपुरFeb 05, 2025 / 10:27 am

anand yadav

Churu Weather Report
जयपुर। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद बादल छंटते ही पारे ने फिर गोता लगाया। जयपुर समेत कई शहरों में बीती रात पारा सामान्य से कम रिकॉर्ड हुआ जिसके असर से सुबह मौसम का मिजाज सर्द रहा। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने और पारे में उतार चढ़ाव रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।
यह भी पढ़ें

IMD ने दे दी Weather Prediction रिपोर्ट, जानें राजस्थान में आगे कैसा रहेगा मौसम ?

17 शहरों में पारा 10 डिग्री से कम

बीती रात प्रदेश के 17 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज हुआ। मालूम हो फरवरी माह में प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 12 डिग्री है वहीं बीती रात पारा 10 डिग्री से कम रहने पर सर्दी के तेवर तीखे रहे। शेखावाटी अंचल में सर्वाधिक सर्दी का जोर रहा और फतेहपुर कस्बे के कृषि अनुसंधान केंद्र पर रात का तापमान 3.9 डिग्री रहा जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रिकॉर्ड हुआ है। संगरिया 4.0, नागौर 4.5, माउंटआबू 4.4, लूणकरणसर 5.5, जालोर 6.6, चूरू 7.2, श्रीगंगानगर 8.8, सिरोही 6.9, डबोक 7.0, चित्तौड़गढ़ 7.7, भीलवाड़ा 7.7, सीकर 6.5, पिलानी 8.0, करौली 8.8 और दौसा में 9.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
यह भी पढ़ें

हाईकोर्ट ने पूछा- पंचायतों में कैसे लगाए प्रशासक; भजनलाल सरकार ने जवाब के लिए 2 सप्ताह की मांगी मोहलत

पिंकसिटी में 5 डिग्री लुढ़का पारा

राजधानी जयपुर में बीते मंगलवार को छितराई बौछारें गिरी वहीं बीती रात सर्द हवाएं चलने पर पारा 5 डिग्री लुढ़क कर 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सुबह मौसम सर्द रहने पर लोग फिर से गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। बादल छंटने के बाद आसमान साफ होने पर खिली धूप से लोगों को सर्द मौसम से राहत मिली।
यह भी पढ़ें

Board Exam Tips: परीक्षा की तैयारी कैसी है? पेपर कैसा आएगा? यहां है जवाब; एक्सपर्ट ने बताई ये टिप्स

कहां कितना रात में पारा

बीती रात अजमेर 10.5, वनस्थली 9.1, अलवर 11.0, कोटा 13.3, धौलपुर 13.0, अंता बारां 11.6, डूंगरपुर 11.3, बाड़मेर 12.3, जैसलमेर 8.7, जोधपुर 9.0, फलोदी 12.4 और बीकानेर में 9.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम केंद्र ने आगामी दिनों में प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम शुष्क रहने और पारे में उतार चढ़ाव रहने की संभावना जताई है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: विक्षोभ गुजरते ही रात में 5 डिग्री तक गिरा पारा… अब धूप के तल्ख तेवर होंगे महसूस

ट्रेंडिंग वीडियो