17 शहरों में पारा 10 डिग्री से कम बीती रात प्रदेश के 17 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज हुआ। मालूम हो फरवरी माह में प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 12 डिग्री है वहीं बीती रात पारा 10 डिग्री से कम रहने पर सर्दी के तेवर तीखे रहे। शेखावाटी अंचल में सर्वाधिक सर्दी का जोर रहा और फतेहपुर कस्बे के कृषि अनुसंधान केंद्र पर रात का तापमान 3.9 डिग्री रहा जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रिकॉर्ड हुआ है। संगरिया 4.0, नागौर 4.5, माउंटआबू 4.4, लूणकरणसर 5.5, जालोर 6.6, चूरू 7.2, श्रीगंगानगर 8.8, सिरोही 6.9, डबोक 7.0, चित्तौड़गढ़ 7.7, भीलवाड़ा 7.7, सीकर 6.5, पिलानी 8.0, करौली 8.8 और दौसा में 9.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
पिंकसिटी में 5 डिग्री लुढ़का पारा राजधानी जयपुर में बीते मंगलवार को छितराई बौछारें गिरी वहीं बीती रात सर्द हवाएं चलने पर पारा 5 डिग्री लुढ़क कर 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सुबह मौसम सर्द रहने पर लोग फिर से गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। बादल छंटने के बाद आसमान साफ होने पर खिली धूप से लोगों को सर्द मौसम से राहत मिली।
कहां कितना रात में पारा बीती रात अजमेर 10.5, वनस्थली 9.1, अलवर 11.0, कोटा 13.3, धौलपुर 13.0, अंता बारां 11.6, डूंगरपुर 11.3, बाड़मेर 12.3, जैसलमेर 8.7, जोधपुर 9.0, फलोदी 12.4 और बीकानेर में 9.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम केंद्र ने आगामी दिनों में प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम शुष्क रहने और पारे में उतार चढ़ाव रहने की संभावना जताई है।