scriptRajasthan Weather Update: मरूधरा में सर्दी का फिर ‘यूटर्न’… एक्टिव विक्षोभ से दो दिन बारिश का अलर्ट | Rajasthan Weather Winter takes another 'U-turn'... Two days rain alert due to active disturbance | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather Update: मरूधरा में सर्दी का फिर ‘यूटर्न’… एक्टिव विक्षोभ से दो दिन बारिश का अलर्ट

प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो दिनों में 15 से ज्यादा शहरों में बारिश की संभावना को लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है।

जयपुरFeb 03, 2025 / 10:34 am

anand yadav

rajasthan weather update

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर। प्रदेश में मौसम में बढ़ रही गर्माहट पर अगले दो दिन ब्रेक लगने वाले है। मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। इस दौरान पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई शहरों में पारा 3 से 4 डिग्री तक लुढ़कने से रात में मौसम का मिजाज सर्द रहा। पेूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिन जयपुर समेत 5 संभागों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

 सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण तंत्र करवाएगा बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

8 शहरों में रात में पारा 10 डिग्री से कम

प्रदेश में विंड पैटर्न में हुए बदलाव के साथ ही कई शहरों में रात के तापमान में 3- 4 डिग्री तक पारा लुढ़क गया। सर्द हवाएं चलने से 8 शहरों में बीती रात पारा 10 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया। मैदानी इलाकों में श्रीगंगानगर 4.0 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बीती रात सबसे सर्द रहा। वहीं जिले के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। पिलानी 6.1, सीकर 7.2, सिरोही 6.2, फतेहपुर 5.3, करौली 7.6, दौसा 7.8, चूरू 6.5, संगरिया 7.4 और लूणकरणसर में 8.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ें

रेप के बाद युवती के कपड़ों को उसके चेहरे व प्राइवेट पार्ट पर रखकर लगाई आग, हाथ व कंधे पर लिखा था कुछ ऐसा… जिसे देख पुलिस भी हैरान

इन जिलों में मौसम का मिजाज गर्म

बीती रात जयपुर समेत कई शहरों में पारा सामान्य से अधिक रहने पर सर्दी के तेवर नर्म रहे। जयपुर में बीती रात पारा 3 डिग्री लुढ़क कर 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अजमेर 12.7, भीलवाड़ा 12.0, वनस्थली 10.0, कोटा 13.4, चित्तौड़ 11.2, डबोक 12.8, धौलपुर 11.0, अंता बारां 10.0, डूंगरपुर 14.1, माउंटआबू 11.8, बाड़मेर 12.0, जैसलमेर 10.7, जोधपुर 13.7, फलोदी 12.4, बीकानेर 10.4 और जालोर में 12.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

मॉडिफाइड स्लीपर कोच बस जब्त… लगाया 9.65 लाख का जुर्माना

दो दिन 15 शहरों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आज और कल जयपुर समेत अजमेर, भरतपुर, उदयपुर और उदयपुर संभाग के 15 शहरों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। जयपुर शहर में सुबह सर्द हवाएं चलने पर मौसम में ठंडक महसूस हुई।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update: मरूधरा में सर्दी का फिर ‘यूटर्न’… एक्टिव विक्षोभ से दो दिन बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो