scriptRising Rajasthan Summit : दिल्ली-जयपुर के बीच चलेगी फ्लैश चार्जिंग ई-बस : नितिन गडकरी | Rising Rajasthan Summit Nitin Gadkari Said Flash Charging e-bus will run between Delhi-Jaipur | Patrika News
जयपुर

Rising Rajasthan Summit : दिल्ली-जयपुर के बीच चलेगी फ्लैश चार्जिंग ई-बस : नितिन गडकरी

Rising Rajasthan Summit : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में मंगलवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा जल्द दिल्ली-जयपुर हाईवे पर फ्लैश चार्जिंग इलेक्ट्रिक बस चलेगी।

जयपुरDec 11, 2024 / 02:47 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rising Rajasthan Summit Nitin Gadkari Said Flash Charging e-bus will run between Delhi-Jaipur
Rising Rajasthan Summit : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में रोजाना बड़ी घोषणाएं हो रही हैं। मंगलवार को जेईसीसी में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कहा जल्द दिल्ली-जयपुर के बीच फ्लैश चार्जिंग ई-बस चलेगी। उन्होंने कहा कि अभी देश में नई तकनीक मॉडल पर पहली बार नागपुर में बस संचालित होंगी। बस स्टॉप पर ओवरहेड फ्लैश चार्जर होगा और केवल आधे मिनट में बस चार्ज हो जाएगी। इसके साथ ही गड़करी ने दावा किया कि अगले दो साल में राजस्थान के नेशनल हाईवे नेटवर्क अमरीकन हाईवे नेटवर्क जैसा बना देंगे।

रिंग रोड़, हाईवे और एलिवेटड रोड की सौगात

नितिन गडकरी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। इस अवसर पर नितिन गडकरी ने रिंग रोड़, हाईवे और एलिवेटड रोड की सौगात दी है। इसके तहत 6500 करोड़ रुपए की लागत से उत्तरी जयपुर रिंग रोड, 6800 करोड़ रुपए की लागत से कोटपूतली से आगरा ग्रीनफील्ड हाइवे, 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से जयपुर-किशनगढ़-जोधपुर से अमृतसर ग्रीनफील्ड हाइवे निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

शिक्षक भर्ती के संशोधित परिणाम पर रोक हटी, राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा-नियुक्त शिक्षक नहीं हटेंगे

538 करोड़ रुपए से बनेगी एलीवेटेड रोड

नितिन गडकरी ने आगे बताया कि 538 करोड़ रुपए की लागत से पाली में रायपुर से जस्साखेड़ा तक एलीवेटेड रोड, 1400 करोड़ रुपए की लागत से नागौर से नेत्रा तक सड़क निर्माण, 500 करोड़ रुपए से सीकर-लक्ष्मणगढ़-फतेहपुर में बाइपास, 1400 करोड़ रुपए की लागत से झुन्झुनूं-चिड़ावा-सिंघाना-पचेरी सड़क निर्माण, 600 करोड़ रुपए की लागत से सिंघाना-खेतड़ी-जसरापुर-नगलीसलेदी-भाटीवाड़ सड़क निर्माण, 400 करोड़ रुपए की लागत से कुंडल-झाड़ौद खण्ड के भूस्खलन क्षेत्र में सुधार कार्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : 14 दिसंबर को शुरू होगा राजसखी पोर्टल, फिर महिला उद्यमियों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

जब गडकरी ने ली चुटकी

नितिन गडकरी ने सीएम भजनलाल से कहा कि मैं एक बात कहना चाहता हूं, आप अन्यथा नहीं लेना। कहीं पढ़ा था कि राजस्थान में एक बस पकड़ी गई, जिसमें 50 यात्री बेटिकट थे। यह स्थिति सही नहीं है। फिर हास्यास्पद अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा कि-राजस्थान की बस की एक विशेषता है। इसमें हाॅर्न के अलावा सब कुछ बजता है। इस पर सीएम, मंत्री, अधिकारी व सामने बैठे लोगों की हंसी फूट पड़ी।
यह भी पढ़ें

जयपुर डिस्कॉम का बड़ा कदम, सिर्फ 2 दिन में मिलेगा सोलर कनेक्शन

#RisingRajasthanSummit में अब तक

Hindi News / Jaipur / Rising Rajasthan Summit : दिल्ली-जयपुर के बीच चलेगी फ्लैश चार्जिंग ई-बस : नितिन गडकरी

ट्रेंडिंग वीडियो