स्टेट हाईवे व अन्य सड़क निर्माण कार्य-
-10 करोड़ की लागत से डेरा से सपडावली वाया जामडोली सड़क (10 किमी.) (राजगढ़ -लक्ष्मणगढ़) – अलवर -14 करोड़ की लागत से रैणी से माचाड़ी सड़क ( 14 किमी.) (MDR-151) ( राजगढ़ – लक्ष्मणगढ़) – अलवर -40 करोड़ की लागत से हल्दीना-निठारी-जमालपुर-खेड़ला – रामपुरा-खेड़ली पिचानोत – खारेडा – बीजवाड़-मोहब्बतपुर – कल्याणपुरा – अलापुर से NH- 248A ( 37.5 किमी.) – अलवर -17 करोड़ 50 लाख की लागत से शेरपुर से गैलपुर वाया जोडिया, चावण्डी, भौंकर सड़क (MDR-199) (10 किमी.) (किशनगढ़बास – तिजारा)- खैरथल – तिजारा
-61 करोड़ 50 लाख की लागत से खैरथल से शेखपुर वाया बघेरी कलां, बीबीरानी, जोडिया सड़क (MDR-318) (41 किमी.) (किशनगढ़बास – तिजारा) – खैरथल – तिजारा -49 करोड़ 30 लाख की लागत से नीमराना (SH-111A) से बीघाना जाट, हरियाणा सीमा तक वाया सलारपुर, घीलोठ, माढण, रायसराना सड़क (MDR-332) (28.62 किमी.) (मुण्डावर, बहरोड़ ) – कोटपूतली – बहरोड़, खैरथल तिजारा
-57 करोड़ 50 लाख की लागत से रामपुरा से बालोतरा (SH-68) वाया अजीत, समदड़ी, जेठन्तरी कनाना रोड (49 किमी.) (सिवाना, पचपदरा ) – बालोतरा -27 करोड़ की लागत से थलकला से भोरण चौराहा वाया सरथला, ठिठोडा जागीर, खैरुणा सड़क (MDR-279) (15 किमी. ) ( माण्डलगढ़, जहाजपुर ) – भीलवाड़ा
-21 करोड़ 50 लाख की लागत से सांगानेर-ढिकोला (MDR-165) (कायड चौराहा से डूंगरी चौराहा) (12 किमी. ) ( शाहपुरा ) – भीलवाड़ा -4 करोड़ की लागत से कादिसहना से मालाखेड़ा वाया मीनों का झोपड़ा सड़क मय पुलिया (4 किमी.) – भीलवाड़ा
-61 करोड़ 80 लाख की लागत से NH-11 से NH-911 (बाप- बीकमपुर सड़क) वाया मण्डाल, चारणान गड़ियाला, गिराजसर, नगरासर, सेवड़ा सड़क (MDR-365) (61.80 किमी.) ( शाहपुरा ) – भीलवाड़ा -11 करोड़ 50 लाख की लागत से भामटसर से सुरपुरा सड़क (MDR-411) (10 किमी.) (नोखा ) बीकानेर
-20 करोड़ की लागत से अरनोद गौतमेश्वर – सालमगढ़-बड़ी, घण्टाली – पीपलखूंट-दानपुर-माहीडेम सड़क ( MDR-290 ) ( 17 किमी.) ( प्रतापगढ़, घाटोल ) – प्रतापगढ़ -35 करोड़ की लागत से बीलवाडी (NH-248A) से ढोढसर (NH-57) वाया राडावास सड़क (MDR-188) (38.5 किमी.) ( शाहपुरा, चौमूं ) – जयपुर
-65 करोड़ की लागत से साण्डेराव मोकलसर सड़क (MDR-203) (49 किमी.) (आहोर, भाद्राजून) – जालोर -24 करोड़ 18 लाख की लागत से सुनेल से गैलानी, कोटडी, पिड़ावा एमपी सीमा तक (MDR-378) (15.60 किमी.) (झालरापाटन ) – झालावाड़
-57 करोड़ 35 लाख की लागत से गैलानी (MDR-179) से रायपुर, झूमकी, खानपुरिया, कलमण्डी कलां, किशनपुरिया, झालावाड़ खाण्डिया NH-52 तक (MDR-379) (37 किमी.) (झालरापाटन ) – झालावाड़ -40 करोड़ की लागत से सुनेल से गोविन्दपुरा, करावन वाया धतुरिया एमपी सीमा तक (MDR-377) (10.35 किमी.) एवं सबमर्सिबल पुल का निर्माण कार्य (झालरापाटन, डग ) – झालावाड़
-28 करोड़ 36 लाख की लागत से उनी, तुरकाड़िया, बरडावदा, बिन्दा, देवरीकला, मदनपुरा (MDR- 380) (18.30 किमी.) (मनोहरथाना ) – झालावाड़ -55 करोड़ 65 लाख की लागत से फलौदी-जांबा-मोटाई-चाखु – चिमाणा – ढाढरवाला जिला सीमा मदनपुरा (MDR-282) (53 किमी. ) – फलौदी
-80 करोड़ की लागत से NH-148D से बामनगांव-करवर, आंतरदा (SH-34) तक (MDR- 410) (33 किमी.) (हिण्डोली, केशोरायपाटन ) – बूंदी -98 करोड़ की लागत से मणाई से एकलखोरी वाया मथानियाँ, माण्डियाई खुर्द (MDR-383) (67 किमी.) (लूणी, ओसियाँ) – जोधपुर
-30 करोड़ की लागत से केलवा (NH-8) से आमेट सड़क (MDR-77) (18 किमी.) (राजसमंद, कुम्भलगढ़ ) – राजसमंद -40 करोड़ की लागत से मादरी (SH-12) से लासानी ताल NH-8 वाया आमेट देवगढ़ (SH-56) सड़क (40 किमी.)- राजसमंद
-58 करोड़ 50 लाख की लागत से देवल से नगर वाया लाम्बाहरिसिंह, मौरला, थड़ी (MDR-308) (25.43 किमी.) (मालपुरा ) – टोंक -65 करोड़ 25 लाख की लागत से गोगुन्दा से रामपुरा वाया मजावद, धार (MDR-148) (39 किमी. ) (गोगुन्दा, बड़गांव, गिर्वा) – उदयपुर
-2 करोड़ 50 लाख की लागत से बगरू से रीको औद्योगिक क्षेत्र – कुंजबिहारीपुरा तक सम्पर्क सड़क का निर्माण – जयपुर -6 करोड़ 62 लाख की लागत से सांवलता से जीवन्द कलां तथा खारडा से जीवन्द कलां सड़क-पाली
-4 करोड़ 25 लाख की लागत से जीवन्द कलां से ढ़ाणी रामदेवजी मन्दिर नदी पर पुल निर्माण- पाली -50 करोड़ की लागत से बालावाला लाखना से चन्दलाई वाया वाटिका सेक्टर रोड- जयपुर -25 करोड़ की लागत से भरतपुर – मथुरा सड़क फोरलेन निर्माण कार्य (रेलवे स्टेशन) से मथुरा बाईपास left out portion (SH-01) (3 किमी. ) – भरतपुर
-20 करोड़ की लागत से हीरादास सर्किल से सुभाष नगर गौशाला होते हुए मथुरा – बाईपास तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य (2.50 किमी. ) – भरतपुर -75 करोड़ की लागत से भरतपुर-अछनेरा सड़क फोरलेन निर्माण कार्य (पार्ट ए मानसिंह सर्किल से बझेरा upto अपना घर तक) (10 किमी. ) – भरतपुर
-15 करोड़ की लागत से खेमकरण तिराहा से जघीना तक चौड़ाईकरण का कार्य (5 किमी.) -भरतपुर -25 करोड़ की लागत से सरसों अनुसंधान केन्द्र से चामड माता मंदिर तक सिक्सलेन निर्माण कार्य (1.50 किमी. ) – भरतपुर
-158 करोड़ 81 लाख की लागत से बंध बारैठा से उच्चैन वाया खेरिया मोड सड़क (SH-43) चौड़ाईकरण एवं नवीनीकरण कार्य (23.50 किमी. ) – भरतपुर -35 करोड़ की लागत से NH-21 से SH-01 से उच्चैन वाया अटारी-बछामदी सड़क (16 किमी. ) – भरतपुर
-10 करोड़ की लागत से अलवर में कृषि भूमि पर बसी हुई स्वीकृत कॉलोनियों में सीसी सड़क निर्माण कार्य – अलवर -55 करोड़ की लागत से विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र एवं विद्याधर नगर में विभिन्न सड़कों का कार्य – जयपुर
-21 करोड़ 30 लाख की लागत से खोह से उत्तर प्रदेश सीमा ( बरसाना) वाया सेऊ-धमारी-नाहराचौथ- डीग -50 करोड़ की लागत से भूगोर तिराहे से हनुमान चौराहे तक ( 86 / 800 किमी. से 92/400 किमी.) के NH 248-A को टू लेन सड़क से फोरलेन करना (5.6 किमी.) (अलवर शहर ) – अलवर
-20 करोड़ की लागत से गगवाना NH 8 से प्रसिद्ध खोडा गणेश मंदिर तक डबल लेन सड़क (11.5 किमी.) (पुष्कर) – अजमेर -1 करोड़ की लागत से ढाकपुरी से हल्दीना तक सड़क (2.5 किमी.)- अलवर
-68 लाख की लागत से बैरावास खुर्द से जोडीया तक सड़क (1.3 किमी.) – अलवर -1 करोड़ 50 लाख की लागत से पाली से स्कूल से ग्राम परबैणी तलाई तक डामर सड़क (4 किमी. ( राजगढ़ – लक्ष्मणगढ़) – अलवर
-2 करोड़ की लागत से अम्बेडकर नगर से परबैणी तक डामर सड़क (4 किमी.) (राजगढ़-लक्ष्मणगढ़) – अलवर -40 करोड़ की लागत से हलैना से बड़ौदामेव सड़क ( 32 किमी. ) (कठूमर) – अलवर
-5 करोड़ की लागत से महुआ-पलखडी-सावडी NH-248A सड़क का चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण (7 किमी.) – अलवर -18 करोड़ की लागत से सिणधरी से सिवाना मोकलसर डबल लाइन सड़क ( 18 किमी.) ( सिवाना) – बालोतरा
-10 करोड़ की लागत से मोटी टिम्बी से गडुली वाया भोंगापुरा तक सड़क (10 किमी.) – बांसवाड़ा -9 करोड़ की लागत से बोरी से बिलोदा वाया चन्दनपुरा सड़क चौड़ाईकरण ( 6 किमी.) (गढ़ी) – बांसवाड़ा
-9 करोड़ की लागत से नालपाडा मस्का कसारवाडी तक सड़क का चौड़ाईकरण व सुद्द्धीकरण (6 किमी) (कुशलगढ़)-बांसवाडा -2 करोड 40 लाख की लागत से कोहनी से गणेशपुरा तक सड़क (3) किमी) (छबडा)-बारां -5 करोड़ की लागत से छबड़ा में पावर हाउस से मुगोर तिराहे तक डिवाइडर मरम्मत कार्य- बारां
-25 करोड़ की लागत से छीपाबडौद से अनानी उमरिया वाया पीथपुर सड़क का चौडाईकरण एवं सुदृढीकरण (18.5 किमी) (छबडा)-बारां -45 करोड़ की लागत से NH 27 बालाचार से निवाड़ी, खटका, गणेशपुरा, सैमली फाटक, धतुरिया से पहाडी, राजपुर तक सड़क का चौडाईकरण व डबल लेन (22.5 किमी) (किशनगंज)- बारां
-13 करोड 40 लाख की लागत से बसई वंशी पहाड़पुर से रूपवास तक छउआ मोड़ से सिंघनिया तक (13 किमी.), महलपुर चूरा से वंशी पहाड़पुर तक सड़क (1 किमी.) (बयाना)- भरतपुर -15 करोड़ की लागत से राजा खेमकरण चौराहे से न्यू रीको औद्योगिक क्षेत्र तक सड़क चौडाईकरण (4 किमी)- भरतपुर
-1 करोड़ 60 लाख की लागत से राजड़ाल में खेडाल ग्रेवल सड़क का डामरीकरण (4 किमी.) (शिव)- बाड़मेर -4 करोड़ की लागत से सलपुलिया ज्योतिबा सर्कल से देलवाडा तक सिक्सलेन सड़क का चौडाईकरण (2 किमी)- ब्यावर
-6 करोड़ की लागत से ब्यावर से अजगर बाबा का थान सैन्दडा रोड ब्यावर तक सिक्सलेन सड़क का चौड़ाईकरण (3 किमी) – ब्यावर -17 करोड़ की लागत से पेच की बावडी से पगारा वाया महादेव मंदिर तक सड़क सुदृढ़ीकरण (9 किमी) (हिण्डोली)- बूंदी
-1 करोड़ 90 लाख की लागत से बडला से सोपुरा (जाटों को) तक सड़क (3.5 किमी)- भीलवाड़ा -10 करोड़ की लागत से सबलपुरा से मगरोप बाईपास बनाते हुए मंगरोप तक सड़क (7 किमी.) (माण्डल)- भीलवाड़ा
-8 करोड़ 10 लाख की लागत से रघुनाथपुरा से शम्भुगढ़ वाया आसीन्द (19 किमी.) विद कॉजवे का कार्य (आसीन्द)-भीलवाड़ा -40 करोड़ की लागत से सेनुण्दा से गोरर्धनपुरा रघुनाथपुरा रूपपुरा गोंराणा नारेली रामपुरिया चाडो का बाडिया व किडिमाल हाईवे तक (30 किमी.) (माण्डल)-भीलवाड़ा
-23 करोड़ की लागत से दुकरियापार से लिखमादेसर पाया कुंतासर, धीरदेसर, चोटियान होते हुए कितासर भाटीयान तक सड़क (22.80 किमी) (डूंगरगढ़)-बीकानेर -51 करोड़ की लागत से 11 नकोदेसर-जालबसर उदरासर आडसर-1 मोमासर, लाछडसर जिला सीमा SH 06 तक सड़क (51 किमी) (डूंगरगढ़)-बीकानेर
-24 करोड़ की लागत से रायसर से रामदेवरा मंदिर नोखा रोड वाया दासनू-सीमलसर-घट्दू-माडिया डामर सड़क (20 किमी) (नोखा)-बीकानेर -6 करोड़ की लागत से मुकाम मुख्य द्वार से समराथल धोरा तक सड़क को फोरलेन डिवाईडर सड़क (3.5 किमी.)- बीकानेर
-6 करोड़ 30 लाख की लागत से कुचौर आथूणी से SH 20B फांटा होते हुए खेराज भौमिया गौशाला तक डबल लाईन डामर सडक (6 किमी)- बीकानेर -1 करोड़ की लागत से बिग्गा बास रामसरा से रुस्तम धोरा तक सडक (8.5 किमी.) (डूंगरगढ़)-बीकानेर
-5 करोड़ 40 लाख की लागत से नेशनल हाइवे 62 रासीसर से सोवा तक (14 किमी.)- बीकानेर -1 करोड़ 50 लाख की लागत से अनगढ़ बावजी से सोहनखेड़ा तक सड़क (3.5 किमी. (कपासन) -चित्तौड़गढ़
-40 करोड़ की लागत से पालछा से उदपुरा बरसिंग का मुढ़ा गढवाला धराणा घटियावली केलझर महादेव -नेतावल गढ़पाछली तक सड़क (30 किमी.)- चित्तौडगढ़ -28 करोड़ की लागत से जयसिंहपुरा (काटून्दा-रावतभाटा रोड़) में बामनहेडा-चेंची बाईपास होते हुए सेमलिया- धामंचा- एमपी तक सड़क (10 किमी.) (बेगू)-चित्तौड़गढ़
-22 करोड़ की लागत से आकोला से फलासिया तक सड़क (17 किमी.)- चितौडगढ़ -17 करोड़ की लागत से बड़ी सादड़ी क्षेत्र में मिसिंग लिंक सड़कों का कार्य- चित्तौडगढ़ -15 करोड़ की लागत से तारानगर क्षेत्र की सड़कों के कार्य (तारानगर)- चूरू
-3 करोड 50 लाख की लागत से कृषि महाविद्यालय खासोली तक सड़क (8.5 किमी.)- चूरू -4 करोड़ की लागत से उडवाला से लुहारा होते हुए परावा तक सड़क (14 किमी.) (सुजानगढ़)-चूरू -21 करोड़ की लागत से हरपालु से रामपुरा बाया भोजान तक सड़क का चौडाईकरण (23 किमी.) (सादुलपुर)-चूरू
-14 करोड़ की लागत से हमीरवास से रामपुरा वाया बेवड़ सड़क चौडाईकरण (15 किमी.) (सादुलपुर)-चूरू -18 करोड़ की लागत से चांदगोठी से रामपुरा वाया भैंसली सड़क चौडाईकरण (19 किमी.) (सादुलपुर) चूरू -2 करोड 80 लाख की लागत से ढाणी पांचेरा से फोगा मिसिंग लिंक सड़क कार्य ( 8 किमी.) (सरदारशहर)-चूरू
– करोड 50 लाख की लागत से SH-22 से करीरी जिला सीमा तक ( 8.5 किमी) (महुवा) दौसा -6 करोड़ की लागत से SH-22 से करीरी-भैराजी वाया पथवारी जोधपुर गाय तक सड़क (10 किमी) (महुवा) दौसा
-20 करोड की लागत से SH 24 से हेमल्यावाला बाया भयपुर का चौडाईकरण एवं सुदृढीकरण (17 किमी.) (लालसोट)- दौसा -15 करोड़ की लागत से कल्लावास से सोनड चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण (15 किमी.) (लालसोट)- दौसा
-8 करोड़ की लागत से लालसोट शहरी गौरव पथ (ODR-21) का सीसी सड़क उन्नयनीकरण कार्य (2 किमी.) (लालसोट)-दौसा -13 करोड़ 28 लाख की लागत से भाडीती से बस्सी वाया लालसोट तूंगा किमी. 49/000 से 69/100 चौडाईकरण एवं सुदृढीकरण (SH-24) (16.60 किमी) (लालसोट) -दौसा
-51 करोड़ की लागत से बासबुर्जा से डीग सड़क तक वाया गोविंदगढ़-पडलवास -ककडा- पान्हौरी (42 किमी.) (नगर)-डीग -3 करोड़ की लागत से गोवर्धन ड्रेन की पटरी पर तालफरा से डिडवारी होते हुए कॉरेर बाईपास तक सड़क (6 किमी.) (कुम्हेर)- डीग
-1 करोड़ की लागत से समोला पोखर से खरगपुरा रोड तक पक्की सडक (2 किमी.) -धौलपुर -1 करोड़ 80 लाख की लागत से मोरेड (मकराना) से बहू (परबतसर) तक क्षतिग्रस्त एवं जर्जर सडक का नवीनीकरण / डामरीकरण (10 किमी.) डीडवाना कुचामन
-1 करोड़ 50 लाख की लागत से रामसिया से मोडी चारण तक सड़क का चौडाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण (5 किमी) डीडवाना-कुचामन -1 करोड 10 लाख की लागत से चौमूं में मोहन झाड़, कलालियों की ढ़ाणी, नाडीवाली ढाणी सरसर डेयरी, प्रभुदयाल जीतरवाल के मकान तक सीसी रोड (2 किमी.) (चौमूं)-जयपुर
-1 करोड 20 लाख की लागत से सीतारामपुरा सडक किनारे नाला (चौमूं)- जयपुर -1 करोड़ 5 लाख की लागत से भोपावास मोड़ से नाटाणी वाली तिवारी तक डामर सड़क (3 किमी.) (चौमूं)- जयपुर
-1 करोड़ 50 लाख की लागत से कचौलिया रोड़ गणपति डिस्ट्रीब्यूटर्स से शाहीबाग गार्डन, गणेश विहार रोड़, सी.एम. चौपड़ा हॉस्पिटल, जयपुर रोड़ की ओर पानी निकास प्रबंधन मय नाला (2 किमी.) (चौमूं)- जयपुर -62 करोड़ की लागत से राजपुरवारा ताला से शाहपुरा तहसील सीमा तक, कॉकरेल मोड भानपुर कलां सड़क से जमवारामगढ़ तक, नाभावाला से नीमला तक, मानोता से सन्नाटा घाटी चावंडिया-धामस्या तक, नकटी घाटी से दौसा तक सड़क (52 किमी.) (जमवारामगढ़)- जयपुर
-9 करोड़ की लागत से बस्सी से सांभरिया तक सड़क का चौडाईकरण (10 किमी.)- जयपुर -70 करोड़ 50 लाख की लागत से चाकसू से भादरवास तक, SH-02 से तितरिया कथा चली करेडाखुर्द सदारामपुरा देवकिशनपुरा तक व पुराना NH-12 से SH-02 तक वाया आजमनगर कल्याणपुरा करेडाखुर्द तक सडक का चौडाईकरण एवं सुदृढीकरण, पदमपुरा से खाजलपुरा तक रोड का सुदृढ़ीकरण (47 किमी.) (चाकसू)-जयपुर
-32 करोड़ 66 लाख की लागत से दौसा से कुचामन बाया लवान-तुंगा-चाकसू फागी- दूदू- सांभर सड़क (SH-02) कि.मी. 93/3 से 96/0, 101/0 से 103/0, 106/0 से 109/0 एवं 130/0 से 133/025 सड़क का सुदृढीकरण (10.13 किमी.) (दूदू)- जयपुर
-7 करोड़ 50 लाख की लागत से नगर ईटाखाई-धांधोली-रेहलाना- गागरडू-हरसोली पड़ासोली – साली- गहलोता-बुहारू सड़क का सुदृढीकरण कि.मी. 10/0 से 14/0, 16/0 से 17/0 (MDR-280) (5 किमी.) (दूद)- जयपुर -25 करोड़ की लागत से जोबनेर क्षेत्र की सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं चौडाईकरण कार्य- जयपुर
-10 करोड़ 70 लाख की लागत से चौमूं रेनवाल सड़क बस स्टैण्ड मण्ढा भिण्डा से हस्तेडा (8 किमी.)- जयपुर -7 करोड़ की लागत से आष्टी कलां से लालसर (5.30 किमी.) (चौमूं)-जयपुर -2 करोड़ 50 लाख की लागत से खिजूरिया, करणसर बस स्टैण्ड से पूनाना, आमेर सीमा तक सड़क कार्य (6 किमी.) (झोटवाड़ा)-जयपुर
-2 करोड़ की लागत से चौमूं से महला सडक के उन्नयन/चौडाईकरण की DPR-जयपुर -1 करोड़ 40 लाख की लागत से विरोल से गुजरात बोर्डर तक सड़क (3.5 किमी.) (सांचौर)- जालोर -1 करोड़ 40 लाख की लागत से सिलू ग्राम से गुजरात बोर्डर तक सड़क (3.5 किमी.) (सांचौर)- जालोर
-1 करोड़ 60 लाख की लागत से हरियाली से अरणाय तक सड़क (4 किमी.) (सांचौर)-जालोर -1 करोड़ 80 लाख की लागत गोलासन उकाजी की ढाणी गुजरात बोर्डर तक सड़क (4.5 किमी.) (सांचौर)- जालोर