scriptRoadways Bus Accident : राजस्थान से प्रयागराज गई रोडवेज की बस का एक्सीडेंट, दुर्घटना में 32 यात्री घायल, 8 यात्री अस्पताल में भर्ती | Roadways Bus Accident: Roadways bus going from Rajasthan to Prayagraj met with an accident, 32 passengers injured in the accident, eight passengers admitted to hospital | Patrika News
जयपुर

Roadways Bus Accident : राजस्थान से प्रयागराज गई रोडवेज की बस का एक्सीडेंट, दुर्घटना में 32 यात्री घायल, 8 यात्री अस्पताल में भर्ती

Rajasthan News : जयपुर-प्रयागराज मार्ग पर सडक़ पार कर रहे राहगीर को बचाने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में कुल 41 यात्री सवार थे।

जयपुरFeb 21, 2025 / 10:11 pm

rajesh dixit

जयपुर। रोडवेज की जयपुर से प्रयागराज जा रही एक अनुबंधित बस शुक्रवार सुबह उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले के समीप मुन्तई बायपास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सडक़ पार कर रहे राहगीर को बचाने के लिए बस की टक्कर एक अन्य वाहन से हुई, जिससे बस को आंशिक क्षति पहुंची।
रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि जयपुर-प्रयागराज मार्ग पर सडक़ पार कर रहे राहगीर को बचाने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में कुल 41 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को समीपवर्ती अस्पताल में तत्काल पहुंचाया गया और आवश्यक चिकित्सकीय उपचार प्रारंभ करवाया।

रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में 32 यात्री घायल हुए जिनमें से 2 चालक और 1 परिचालक तथा 8 यात्री अस्पताल में भर्ती हैं। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य की ओर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि बस चालक की सजगता से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

Hindi News / Jaipur / Roadways Bus Accident : राजस्थान से प्रयागराज गई रोडवेज की बस का एक्सीडेंट, दुर्घटना में 32 यात्री घायल, 8 यात्री अस्पताल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो