– पुलिस जांच जारी, दो एफआईआर दर्ज जयपुर। बीकानेर में चार दिन पहले तीन छात्राओं की मौत होने के मामले में बवाल थम गया है। देर रात परिजनों व प्रशासन के बीच सहमति बनी। इसके बाद आज तीनों बच्चियों के शवों का अंतिम संस्कार होगा। कल देर शाम सांसद हनुमान बेनीवाल धरनास्थल पर पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस—प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। जिसके बाद देर रात तक प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शनकारियों से वार्ता करते रहे। इसके बाद सहमति बनी।
केड़ीली गांव में चार दिन पहले सरकारी स्कूल में खेलते-खेलते तीन छात्राएं वाटर टैंक में गिर गई थी। इस हादसे के बाद परिजनों की मांगों पर सहमति नहीं बन पाई थी। ऐसे में बच्चियों का पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया था। कल परिजन और ग्रामीण 70 किलाेमीटर दूर नोखा से बीकानेर पहुंचे। यहां दिनभर मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन चला। देर रात मुआवजा और अन्य मांगों पर सहमति बनने के बाद देर रात तीनों बच्चियों भारती, रविना और प्रज्ञा (8) का पोस्टमार्टम किया गया। आज तीनों का अंतिम संस्कार होगा।
बेनीवाल डटे रहे मौके पर, 20-20 लाख रुपए दिया जाएगा मुआवजा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल कल शाम मौके पर पहुंच गए। बेनीवाल ने इसे महज एक हादसा न मानते हुए हत्या की श्रेणी का मामला करार दिया। उनका कहना था कि स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक हुई, जिसकी वजह से मासूम बच्चों की जान गई। यहां परिजनों के साथ धरने पर बैठे और अधिकारियों को निलंबित करने के साथ ही गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। रात 12 बजे दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद पोस्टमार्टम का निर्णय लिया गया। मांगों के अनुसार- तीनों परिवारों के एक-एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा तीनों मृतकाओं के परिजनों को बीस-बीस लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसमें पांच लाख रुपए राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे। जबकि पांच लाख रुपए सीएसआर फंड से दिए जाएंगे। वहीं दस-दस लाख रुपए मंडी की ओर से दिए जाएंगे।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और बीडीओ सस्पेंड समझौते के तहत स्कूल क्षेत्र के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और बीडीओ को निलंबित करने पर भी सहमति बनी। बीडीओ और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भी सस्पेंड कर दिया गया है। इन दोनों को निलंबित कर मुख्यालय भेजा जाएगा। समझौते में स्कूल में तीनों बालिकाओं की याद में पचास लाख रुपए से एक करोड़ रुपए तक के कमरे और लाइब्रेरी बनाने पर भी सहमति बनी है।
दो एफआईआर दर्ज, पुलिस कर रही जांच इस मामले में अब दो एफआईआर हो गई है। पहला मामला परिजनों की ओर से दर्ज कराया गया। जिसमें स्कूल प्रधानाध्यापक संतोष, अध्ययापक सुनील, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल जानू, जसवंत सिंह बिश्नोई विकास अधिकारी पंचायत समिति पांचू, सुरजाराम पीईईओ केड़ली, सुनील बोड़ा जिला शिक्षा अधिकारी का नाम था। इसके बाद दूसरी एफआईआर पुलिसकी ओर से दर्ज की गई। जिसमें दीपाराम चौधरी, तत्कालीन सरपंच बंधड़ा ग्राम पंचायत राम कुमार चौधरी व रामलखन मीणा, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी बंधड़ा शिवलाल चौधरी तत्कालीन कनिष्ठ अभियंता का नाम दिया गया है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
ये था मामला चार दिन पहले मंगलवार को नोखा के केड़ीली गांव में सरकारी स्कूल में खेलते-खेलते तीन छात्राएं वाटर टैंक में गिर गईं थी।। इस दौरान खेलते-खेलते प्रज्ञा (8) पुत्री रेखाराम जाट, भारती पुत्री ओमाराम जाट और रवीना पुत्री बागाराम स्कूल परिसर में ही बने वाटर टैंक के ऊपर चली गईं। अचानक से टैंक के ऊपर लगी पटि्टयां टूट गईं और तीनों छात्राएं 20 फीट गहरे टैंक में गिर गईं। करीब 15 फीट तक इसमें पानी भरा था। पानी में तीनों छात्राएं बुरी तरह से मलबे के नीचे दब गई थीं। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।