scriptRPSC: राजस्थान में मार्च से फिर शुरू होगा भर्ती परीक्षाओं का दौर, किस दिन होगा कौनसा एग्जाम, जानिए तारीख | RPSC recruitment exam round will start from March | Patrika News
जयपुर

RPSC: राजस्थान में मार्च से फिर शुरू होगा भर्ती परीक्षाओं का दौर, किस दिन होगा कौनसा एग्जाम, जानिए तारीख

RPSC Recruitment Exam: सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा का सालाना भर्ती कैलेंडर जारी कर चुका है। इससे अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी का पर्याप्त अवसर मिलेगा।

जयपुरFeb 23, 2025 / 01:59 pm

Rakesh Mishra

Recruitment Exam
राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं का दौर मार्च से फिर शुरू होगा। आयोग दिसंबर तक होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर चुका है। तय कैलेंडर के तहत 3 भर्ती परीक्षाएं हो चुकी हैं। अब बकाया 159 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
इन परीक्षाओं में 25 से 30 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा का सालाना भर्ती कैलेंडर जारी कर चुका है। इससे अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी का पर्याप्त अवसर मिलेगा।

ये होंगी परीक्षाएं

  • * राजस्व अधिकारी-अधिशासी अधिकारी 2022 : 23 मार्च
  • * कृषि अधिकारी : 20 अप्रेल
  • * पीटीआइ : 4 से 6 मई
  • * जियोलॉजिस्ट-अस्सिटेंट माइनिंग इंजीनियर : 7 मई
  • * सूचना-जनसंपर्क अधिकारी : 17 मई
  • * सीनियर साइंटिफिक 2024 : 12 से 16 मई 2025
  • * सहायक आचार्य मेडिकल : 12 से 16 मई
  • * सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य : 1 जून
  • * सहायक आचार्य : 23 जून से 6 जुलाई
  • * लेक्चरर एवं कोच स्कूल शिक्षा : 23 जून से 6 जुलाई
  • * टेक्निकल असिस्टेंट जियो फिजिक्स : 7 जुलाई
  • * बायोकेमिस्ट : 7 जुलाई
यह भी पढ़ें

भर्ती परीक्षा से पहले अंगूठा निशानी से होगा मिलान

  • * जूनियर केमिस्ट : 8 जुलाई
  • * सहायक टेस्टिंग अधिकारी : 8 जुलाई
  • * सहायक निदेशक (विज्ञान-प्रौद्योगिकी) : 9 जुलाई
  • * रिसर्च असिस्टेंट : 10 जुलाई
  • * उप कारापाल : 13 जुलाई
  • * असिस्टेंट फिशरी डवलपमेंट अधिकारी : 29 जुलाई
  • * ग्रुप इंस्ट्रक्टर-सर्वेयर-अप्रेंटिसशिप : 29 जुलाई
  • * उपाचार्य-सुप्रिंटेंडेट आइटीआइ : 30 जुलाई से 1 अगस्त तक
  • * एनालिस्ट कम प्रोग्रामर: 17 अगस्त
  • * सीनियर टीचर प्रतियोगी : 7 से 12 सितंबर
  • * प्रोटेक्शन ऑफिसर : 13 सितंबर
  • * भू वैज्ञानिक : 31 अगस्त
  • * सहायक अभियंता संयुक्तप्रति. : 28 सितंबर
  • * सहायक सांख्यिकी अधिकारी : 12 अक्टूबर
  • * सब इंस्पेक्टर (दूरसंचार) : 9 नवंबर
  • * असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतियोगी :1 से 12, 15 से 19 दिसंबर, 22 से 24 दिसंबर
यह भी पढ़ें

लो आ गई पटवारी भर्ती परीक्षा, पद, परीक्षा तिथि और फार्म भरने सहित जानें 10 महत्वपूर्ण जानकारियां

Hindi News / Jaipur / RPSC: राजस्थान में मार्च से फिर शुरू होगा भर्ती परीक्षाओं का दौर, किस दिन होगा कौनसा एग्जाम, जानिए तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो