scriptVegetable Prices : सब्जी के भाव में भारी गिरावट, जानें किस पर पड़ा सबसे ज्यादा असर, जानें आज के ताजा भाव | There is a huge drop in vegetable prices, know which ones are most affected, know today's latest prices | Patrika News
जयपुर

Vegetable Prices : सब्जी के भाव में भारी गिरावट, जानें किस पर पड़ा सबसे ज्यादा असर, जानें आज के ताजा भाव

Muahana Mandi in Jaipur : लहसुन के भाव 40 से 100 रुपये प्रति किलो के बीच हैं। वहीं, अदरक 30 से 31 रुपये और मटर 15 से 20 रुपये प्रति किलो में मिल रही है।

जयपुरFeb 11, 2025 / 04:41 pm

rajesh dixit

Vegetables Price Hike
जयपुर। मुहाना मंडी में सब्जियों के दामों में गिरावट देखी गई है। खासकर देसी टमाटर की कीमत 4 से 5 रुपये प्रति किलो तक आ गई है, जिससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिली है। वहीं, हाइब्रिड टमाटर 9 से 10 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
इसके अलावा, फूलगोभी और पत्तागोभी के दाम 3 से 5 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं। शिमला मिर्च 15 से 16 रुपये, जबकि करेला 35 से 38 रुपये किलो बिक रहा है। प्याज के भाव भी 18 से 27 रुपये प्रति किलो तक आ गए हैं, और आलू 8 से 11 रुपये प्रति किलो पर उपलब्ध है।
लहसुन के भाव 40 से 100 रुपये प्रति किलो के बीच हैं। वहीं, अदरक 30 से 31 रुपये और मटर 15 से 20 रुपये प्रति किलो में मिल रही है। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि आवक बढ़ने से दामों में गिरावट आई है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली है।

आज के प्रमुख सब्जी भाव (प्रति किलो में रुपये)

सब्जीन्यूनतमअधिकतम
टमाटर देसी45
टमाटर हाइब्रिड910
मिर्ची2123
बारीक मिर्च3334
फूल गोभी35
पत्ता गोभी35
करेला3538
शिमला मिर्च1516
नींबू5560
लोकी1215
भिंडी4555
अदरक3031
गवार फली5070
बैंगन1015
कद्दू67
खीरा पॉलीहाउस1618
मटर1520
मूली68
गाजर712
शकरकंद2425
कैरी5560
आलू811
प्याज1827
लहसुन40100
(स्रोत: मुहाना मंडी सब्जी विक्रेता संघ)


यह भी पढ़ें

JDA Plot Lottery : काउंट डाउन शुरू, आवेदन फार्म भरने के बाद अब किस्मत की लॉटरी का इंतजार

Hindi News / Jaipur / Vegetable Prices : सब्जी के भाव में भारी गिरावट, जानें किस पर पड़ा सबसे ज्यादा असर, जानें आज के ताजा भाव

ट्रेंडिंग वीडियो