

घबराए अभिभावक पहुंचे स्कूल, ले गए बच्चों को..
स्कूल में बम की सूचना जब अभिभावकों को मिली तो वह घबरा गए और स्कूल में पहुंच गए। स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में अभिभावक पहुंचे। इसके बाद अभिभावक अपने बच्चों को लेकर चले गए। वहीं घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने भी बच्चों को घर भेज दिया। परिजनों ने बच्चों को सुरक्षित देख राहत की सांस ली। बाद में स्कूल प्रशासन ने स्कूल की छुट्टी कर दी।
इस साल 14 से ज्यादा धमकियां बम से उड़ाने की…
यह पहली बार नहीं है जब जयपुर के किसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। 2025 में अब तक जयपुर में 14 से ज्यादा अलग-अलग धमकियां मिल चुकी हैं। इनमें जयपुर एयरपोर्ट, ईएसआईसी अस्पताल, कई होटल, स्टेडियम, मेट्रो स्टेशन, अदालतें और स्कूल शामिल हैं।अधिकांश धमकियां फर्जी साबित हुई हैं। एसएमएस स्टेडियम को तो अकेले मई में चार बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
— इन जगहों को बम से उड़ाने की मिल चुकी है धमकी
जयपुर एयरपोर्टESIC अस्पताल
हॉलिडे इन होटल
रैफल्स होटल
सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम
जयपुर मेट्रो
द मेयो स्कूल
जय श्री पैरीवाल स्कूल
द पैलेस स्कूल
जयपुर सत्र न्यायालय
फैमिली कोर्ट (ज्योति नगर)
फैमिली कोर्ट (परिवार)
महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज
