नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस पर आपत्ति जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष से मामले को सुलझाने के लिए आधे घंटे सदन की कार्रवाई स्थगित करने को कहा। लेकिन स्पीकर देवनानी ने इस अपील को दरकिनार करते हुए विधानसभा की कार्यवाही को हंगामे के बीच ही आगे जारी रखने का निर्देश जारी कर दिया और कहा कि आप इस मुद्दे पर जो कुछ बात होनी है, वह कल ही होगी।
इस पर नेता प्रतिपक्ष अपने कांग्रेस विधायकों के साथ फिर से वेल में आ गए और स्पीकर के आसन के पास पहुंचे लगे तो मार्शल को बुलाकर उन्हें नीचे उतार गया और अब हंगामा के बीच विधानसभा के कार्रवाई जारी है। बता दें कि एक बार के लिए सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध लगभग समाप्त होने की ओर था, लेकिन माफी मांगने के मुद्दे पर नया विवाद खड़ा हो गया। विधानसभा से निलंबित किए गए 6 विधायकों को बहाल करने पर सहमति बन गई थी, लेकिन इसके बाद पहले माफी मांगने को लेकर दोनों पक्षों में तकरार हो गई।
उधर, कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर भी पूरे राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन किया। जयपुर में प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेताओं विधानसभा घेराव में शामिल हुए। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए विधानसभा की ओर कूच करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग करते हुए प्रदर्शकारियों को रास्ते में ही रोक लिया।