scriptRain News : श्रावण मास के पहले दिन राजस्थान में यहां हुई जमकर बारिश, जानिए अगले दो सप्ताह कैसी होगी बरसात | Today Heavy rain in Rajasthan next two weeks weather forecast | Patrika News
जयपुर

Rain News : श्रावण मास के पहले दिन राजस्थान में यहां हुई जमकर बारिश, जानिए अगले दो सप्ताह कैसी होगी बरसात

Rain News : श्रावण मास में राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। सीकर, कोटा, झुंझुनूं, अजमेर, उदयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, कोटपूतली, नागौर समेत कई जिलों में शुक्रवार को मेघगर्जन के साथ बारिश हुई।

जयपुरJul 11, 2025 / 09:16 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Rain News

Heavy rain in Bikaner. Photo: Naushad Ali

Rain News : जयपुर। श्रावण मास में राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। शुक्रवार को जयपुर में बादलों की आवाजाही रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हुई। सीकर, कोटा, झुंझुनूं, अजमेर, उदयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, कोटपूतली, नागौर समेत कई जिलों में शुक्रवार को मेघगर्जन के साथ बारिश हुई। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश चाकसू (जयपुर) में 97 एमएम दर्ज की गई। खेतों और मुख्य सड़क पर जलभराव से परेशानी हुई।
जयपुर मौसम केंद्र ने आगामी दो सप्ताह में पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में औसत से अधिक बारिश और पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में भी आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने तथा सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं। साथ ही विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
जयपुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से तापमान भी सामान्य से पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया।

कहां कितनी बारिश दर्ज

बीते 24 घंटे में राजधानी के तापमान में 3.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। अजमेर में 8.3, जयपुर में 25.2, पिलानी में 40.8, सीकर में 17, कोटा में 11, बीकानेर में 61, चूरू में 43.5, श्रीगंगानगर में 8.4, संगरिया में 13.5, करौली में 19.5, दौसा में 6.5, झुंझुनूं में 16.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

जोधपुर के लोहावट थानार्तगत थाटानगर भजन नगर में शुक्रवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से खेत में कार्य कर रही महिला की मौत हो गई। मृतका अपने पीहर आई हुई थी। पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश विश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी पुत्री ममता (25) पत्नी सुरेश शाम को करीब पांच बजे खेत में काम कर रही थी। उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह अचेत हो गई। उसे लोहावट अस्पताल लेकर आए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Jaipur / Rain News : श्रावण मास के पहले दिन राजस्थान में यहां हुई जमकर बारिश, जानिए अगले दो सप्ताह कैसी होगी बरसात

ट्रेंडिंग वीडियो