इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी..
मौसम विभाग की ओर से आज श्रीगंगानगर, नागौर, जोधपुर जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, सीकर, झुंझुनू में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से आज अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर और पाली में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ..
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 40.8 डिग्री, अलवर 37.6 डिग्री, जयपुर में 36.8 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, कोटा में 41.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.6 डिग्री, बाड़मेर में 42.4 डिग्री, जैसलमेर में 41.1 डिग्री, जोधपुर में 42.1 डिग्री, बीकानेर में 41.8 डिग्री, चूरू में 41.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 39.0 डिग्री और माउंट आबू में 30.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ..
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 25.8 डिग्री, अलवर में 22.8 डिग्री, जयपुर में 25.2 डिग्री, सीकर में 23.5 डिग्री, कोटा में 27.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 28.2 डिग्री, बाड़मेर 28.6 डिग्री, जैसलमेर में 28.2 डिग्री, जोधपुर में 29.0 डिग्री, बीकानेर में 27.0 डिग्री, चूरू में 24.1 डिग्री और श्री गंगानगर में 23.2 डिग्री और माउंट आबू में 18.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
एक सप्ताह हीट वेव की संभावना नहीं..
प्रदेश में आगामी एक सप्ताह हीट वेव की संभावना नहीं हैं राजस्थान के कुछ भागों में 5 से 7 मई के दौरान भी तीव्र मेघगर्जन, आंधी के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। 6-7 मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना हैं