इस अवॉर्ड के दौरान देश-दुनिया के फिल्मी सितारे शिरकत करने जयपुर पहुंचेगे। ऐसे में यदि आप भी बॉलीवुड सितारों की महफिल का हिस्सा बनना चाहते है और अपने पसंदीदा कलाकारों की लाइव परफॉर्म करते देखना चाहते है तो इस तरह टिकट बुक कर सकते है।
निर्देशक करण जौहर और अभिनेता कार्तिक आर्यन करेंगे
पहला IIFA अवॉर्ड समारोह 24 जून 2000 को लंदन के मिलेनियम डोम में आयोजित किया गया था। इस साल यह जयपुर में आयोजित होगा। इस आयोजन को निर्देशक करण जौहर और अभिनेता कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। वहीं शाहिर कपूर, माधुरी दीक्षित,शाहरुख खान, और नोरा फतेही धमाकेदार प्रदर्शन से मंच पर धमाल मचाएंगे। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान खास ट्रिब्यूट परफॉर्मेंस देंगी। आइफा-25 टिकट की कीमत
आइफा-25 की टिकट की कीमतें 3000 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक है। टिकट डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।