scriptIIFA 2025 में धूम मचाएंगे ये सितारे, देश-विदेश से आएंगे 15 हजार मेहमान | City to be Decorated for IIFA 2025 15,000 Guests from Across the World to Attend | Patrika News
जयपुर

IIFA 2025 में धूम मचाएंगे ये सितारे, देश-विदेश से आएंगे 15 हजार मेहमान

IIFA 2025: 8 और 9 मार्च को होने वाले आइफा 25 समारोह की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी हैं।

जयपुरFeb 12, 2025 / 08:29 am

Alfiya Khan

IIFA 2025
जयपुर। राज्य सरकार और पर्यटन विभाग ने जयपुर में अगले महीने 8 और 9 मार्च को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में होने वाले आइफा 25 समारोह की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी हैं। मंगलवार को पर्यटन सचिव रवि जैन की अध्यक्षता में आयोजन की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन, नगर निगम, जेडीए व पर्यटन विभाग के आला अफसरों की बैठक हुई।
बैठक के बाद पर्यटन सचिव रवि जैन ने बताया कि इतना बड़ा आयोजन जयपुर में होना गौरव की बात है। आयोजन में राजस्थान पर्यटन, कला और संस्कृति की पूरी दुनिया में ब्रांडिंग होगी। इसी लिहाज से आयोजन की तैयारियां भी वैश्विक स्तर पर जा रही है। आयोजन में देश-विदेश के 15-हजार मेहमान शामिल होंगे। आईफा अवार्ड में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शिरकत करेंगे। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान खास ट्रिब्यूट परफॉर्मेंस देंगी।
ऐसे में मेहमानों की सुरक्षा, आयोजन स्थल पर पार्किंग की सुविधा, आयोजन के दौरान शहर में यातायात प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मेहमान शहर, घूमने भी निकलेंगे। ऐसे में जेडीए और नगर निगम के अधिकारियों को शहर को सजाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि हाल ही जयपुर में राइजिंग राजस्थान जैसा ग्लोबल आयोजन हो चुका है और आइफा 25 जैसे वैश्विक आयोजन के लिए भी राज्य सरकार और विभाग पूरी तरह से तैयार है।

Hindi News / Jaipur / IIFA 2025 में धूम मचाएंगे ये सितारे, देश-विदेश से आएंगे 15 हजार मेहमान

ट्रेंडिंग वीडियो