scriptIIFA Awards 2025 के टिकटों की कीमतें क्या हैं, कैसे करें बुकिंग? जानें | What are the ticket prices for IIFA Awards 2025, how to book? know | Patrika News
जयपुर

IIFA Awards 2025 के टिकटों की कीमतें क्या हैं, कैसे करें बुकिंग? जानें

IIFA 2025: 8 और 9 मार्च को होने वाले आइफा 25 समारोह की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी हैं।

जयपुरFeb 12, 2025 / 03:58 pm

Alfiya Khan

fatehi
राजधानी जयपुर में तीन दिवसीय आइफा-25 का आयोजन 8 से 9 मार्च को होगा। जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में होने वाले आइफा 25 समारोह की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर गई हैं।
इस अवॉर्ड के दौरान देश-दुनिया के फिल्मी सितारे शिरकत करने जयपुर पहुंचेगे। ऐसे में यदि आप भी बॉलीवुड सितारों की महफिल का हिस्सा बनना चाहते है और अपने पसंदीदा कलाकारों की लाइव परफॉर्म करते देखना चाहते है तो इस तरह टिकट बुक कर सकते है।

निर्देशक करण जौहर और अभिनेता कार्तिक आर्यन करेंगे

पहला IIFA अवॉर्ड समारोह 24 जून 2000 को लंदन के मिलेनियम डोम में आयोजित किया गया था। इस साल यह जयपुर में आयोजित होगा। इस आयोजन को निर्देशक करण जौहर और अभिनेता कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। वहीं शाहिर कपूर, माधुरी दीक्षित,शाहरुख खान, और नोरा फतेही धमाकेदार प्रदर्शन से मंच पर धमाल मचाएंगे। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान खास ट्रिब्यूट परफॉर्मेंस देंगी।

आइफा-25 टिकट की कीमत

आइफा-25 की टिकट की कीमतें 3000 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक है। टिकट डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

IIFA 2025 में धूम मचाएंगे ये सितारे, देश-विदेश से आएंगे 15 हजार मेहमान

Hindi News / Jaipur / IIFA Awards 2025 के टिकटों की कीमतें क्या हैं, कैसे करें बुकिंग? जानें

ट्रेंडिंग वीडियो