scriptराजस्थान में मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना क्या है? जानिए किसे मिलेगा फायदा? | What is Mukhyamantri Avdhipar Byaj Rahat Yojna in Rajasthan Know who will get benefit | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना क्या है? जानिए किसे मिलेगा फायदा?

Rajasthan Scheme : राजस्थान में मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना 2025-26 लागू कर दी गई है। जानिए इससे क्या बड़े फायदे होंगे?

जयपुरApr 21, 2025 / 02:54 pm

Sanjay Kumar Srivastava

What is Mukhyamantri Avdhipar Byaj Rahat Yojna in Rajasthan Know who will get benefit
Rajasthan Scheme : राजस्थान में मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना 2025-26 लागू कर दी गई है। भजनलाल सरकार ने इस योजना के लिए 200 करोड़ रुपए का बजट तय किया है। योजना से ऋणी किसानों और लघु उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही भूमि विकास बैंकों के ऋणों की वसूली और उनकी आर्थिक स्थिति पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

संबंधित खबरें

योजना में पात्र कौन होंगे, जानें?

सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बताया कि योजना के तहत वर्ष 2014-15 से राजस्थान सरकार की 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना के अंतर्गत वितरित ऋणों को छोड़कर भूमि विकास बैंकों के स्तर पर 1 जुलाई 2024 को अवधिपार हो चुके समस्त ऋण मामले राहत के लिए पात्र होंगे। अवधिपार मूलधन और बीमा प्रीमियम की सम्पूर्ण राशि ऋणी के जमा कराने पर राज्य सरकार ने अवधिपार ब्याज और दण्डनीय ब्याज में 100 प्रतिशत राहत दी जाएगी।

प्रावधान क्या है, जानें?

मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि मृतक ऋणियों के मामलों में उनके वारिसान को योजना से लाभान्वित किए जाने का प्रावधान है। योजना का क्रियान्वयन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए पात्र ऋणी सदस्यों को अपना जनाधार नम्बर एवं मोबाइल नम्बर संबंधित भूमि विकास बैंक को उपलब्ध करवाना होगा। योजना का लाभ प्राप्त करने वाले ऋणी सदस्यों को कृषि एवं अकृषि गतिविधियों के लिए राज्य सरकार की 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना में नवीन ऋण देकर लाभान्वित किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव हो सकते हैं निरस्त, कलक्टरों को जारी किए गए निर्देश, जानें क्यों

सभी पात्र व्यक्तियों को लाभ मिले

सभी भूमि विकास बैंक के अधिकारियों को निर्देश देते हुए सहकारिता मंत्री मंत्री गौतम कुमार दक ने कहाकि सभी पात्र व्यक्तियों को योजना से लाभान्वित करें।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Crime : मुख्य सेवादार ने मालिश के बहाने युवक से किया कुकर्म, पीड़ित पर भी दर्ज हुआ रेप का केस

यह भी पढ़ें

Carpenter Contractor Suicide Case : भारत के कपड़ों से लिपट रोते हुए बोली पत्नी वर्षा… पैसे नहीं, मुक्ता मैडम जेल में चाहिए

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना क्या है? जानिए किसे मिलेगा फायदा?

ट्रेंडिंग वीडियो