प्रदेश के 6 शहरों में होंगे राज्यस्तरीय 7 कार्यक्रम
भजनलाल सरकार इस बार राजस्थान दिवस बेहद जोर-शोर से मनाएगी। प्रदेश के 6 शहरों में राज्यस्तरीय 7 कार्यक्रम होंगे। जिनमें 5 कार्यक्रम जयपुर से बाहर और 2 कार्यक्रम जयपुर में होंगे।इस बार राजस्थान दिवस 30 मार्च, 2025, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर आयोजित होगा।Rajasthan Diwas : रन फॉर फिट राजस्थान पर खर्च होंगे एक करोड़ रुपए, उठे सवाल
छह जिलों के नाम जानिए
राजस्थान दिवस के लिए प्रदेश के जिन जिलों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे उसमें जयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, भरतपुर, भीलवाड़ा और कोटा शामिल हैं।। खास बात यह है कि इस बार से राजस्थान दिवस नव संवत् के दिन ही मनाया जाएगा। 25 मार्च यानि कल मंगलवार से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।Good News : जयपुर से हवाई सफर हुआ सस्ता, हवाई किराए में आई 25-50 फीसदी कमी
कल से इन जिलों में होंगे राज्य स्तरीय कार्यक्रम
25 मार्च – बाड़मेर में महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन करवाएगा।26 मार्च – बीकानेर में कृषि विभाग की ओर से किसान सम्मेलन होगा।
27 मार्च – भरतपुर में ग्रामीण विकास विभाग गरीब एवं अंत्योदय से जुड़ा कार्यक्रम करेगा।
28 मार्च – भीलवाड़ा में नगरीय विकास एवं आवास विभाग सुशासन समारोह आयोजित करेगा।
29 मार्च – कोटा में युवा एवं रोजगार उत्सव होगा।
30 मार्च – जयपुर में अल्बर्ट हॉल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
31 मार्च – जयपुर में ही निवेश उत्सव मनाया जाएगा। अभी जगह तय नहीं।