वहीं चार क्षेत्रों को नहर, टनल से जोड़ा जाएगा। पिछले दिनों प्रधानमंत्री की मौजूदगी में राजस्थान और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के बीच एमओए (मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट) हुआ था। इसके बाद जलशक्ति मंत्रालय ने जल्द से जल्द काम शुरू करने लिए कहा। राजस्थान को इस प्रोजेक्ट से 4103 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) पानी मिलेगा
यह भी पढ़ें
सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान, अब राम के नाम से जाना जाएगा राजस्थान का ये अहम प्रोजेक्ट
ये बनेंगे जलाशय
बैराज: कुल नदी पर रामगढ़ बैराज, पार्बती नदी पर महलपुर बैराज, कालीसिंध पर नवनेरा बैराज, मेज पर मेज बैराज, बनास पर नीमोद राठौड़ बैराज कृत्रिम जलाशय: अजमेर में मोर सागर और अलवर में कृत्रिम जलाशय बनाएंगे। बांध निर्माण: ईसरदा, डूंगरी
ये 18 जिले शामिल
झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, जयपुर, कोटपूतली-बहरोड, टोंक, अजमेर, ब्यावर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर, डीग और खैरथल-तिजारा है। यह भी पढ़ें