बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई, जिससे यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर चौमूं और जयपुर से तीन दमकल पहुंची व करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस कबाड़ बन चुकी थी। बस में करीब 24 सवारी थी, जो सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार एमआई रोड हमीद नगर के रहने वाले यात्री झुंझुनूं में एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस जयपुर लौट रहे थे। यहां टाटियावास टोल प्लाजा से निकलते ही बस के इंजन से धुआं निकलने लगा और आग की लपटें उठने लगी। चालक ने तत्काल बस रोककर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग का उठता गुबार देख अन्य वाहन चालक सकते में आ गए।
घटना के बाद पुलिस ने जयपुर की तरफ जाने वाले रूट को बंद करवाया। ताकि किसी तरह की और घटना नहीं हो पाए। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बस में आग शॉर्ट सर्किट से लगना सामने आया है।