scriptचलती बस बनी आग का गोला, सवारियों ने कूदकर बचाई जान, सारा सामान जलकर खाक, हाईवे पर मची अफरा-तफरी | Bus Suddenly Caught Fire On Jaipur-Sikar highway Carrying 24 Passengers Near Tatiyawas Toll Plaza | Patrika News
जयपुर

चलती बस बनी आग का गोला, सवारियों ने कूदकर बचाई जान, सारा सामान जलकर खाक, हाईवे पर मची अफरा-तफरी

Jaipur News: बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई, जिससे यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर चौमूं और जयपुर से तीन दमकल पहुंची व करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया।

जयपुरFeb 19, 2025 / 08:09 am

Akshita Deora

Bus Caught Fire: जयपुर-सीकर हाईवे पर झुंझुनूं से एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर जयपुर लौट रहे यात्रियों की बस में टाटियावास टोल प्लाजा के पास अचानक आग लग गई। बस में धुआं और उठती आग की लपटों को देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा किया और यात्रियों को बाहर निकाला।
बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई, जिससे यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर चौमूं और जयपुर से तीन दमकल पहुंची व करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस कबाड़ बन चुकी थी। बस में करीब 24 सवारी थी, जो सुरक्षित है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन का 24 करोड़ की लागत से निखर रहा स्वरूप, फुट ओवरब्रिज के साथ लिफ्ट-एक्सीलेटर भी लगेंगे

जानकारी के अनुसार एमआई रोड हमीद नगर के रहने वाले यात्री झुंझुनूं में एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस जयपुर लौट रहे थे। यहां टाटियावास टोल प्लाजा से निकलते ही बस के इंजन से धुआं निकलने लगा और आग की लपटें उठने लगी। चालक ने तत्काल बस रोककर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग का उठता गुबार देख अन्य वाहन चालक सकते में आ गए।
यह भी पढ़ें

हैलो-हैलो…मैं कुएं में से बोल रहा हूं, मुझे बचा लो, जयपुर का यह मामला जानकर चौंक जाएंगे

घटना के बाद पुलिस ने जयपुर की तरफ जाने वाले रूट को बंद करवाया। ताकि किसी तरह की और घटना नहीं हो पाए। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बस में आग शॉर्ट सर्किट से लगना सामने आया है।

Hindi News / Jaipur / चलती बस बनी आग का गोला, सवारियों ने कूदकर बचाई जान, सारा सामान जलकर खाक, हाईवे पर मची अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो