Jaipur News: जयपुर पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव को भेजा नोटिस, एक और वीडियो आया सामने
Elvish Yadav: एल्विश ने पुलिस वाहन को खुद को एस्कॉर्ट सुविधा देने वाला बताया। इसके बाद जयपुर पुलिस ने साइबर थाने में एल्विश के खिलाफ झूठा प्रचार करने का मामला दर्ज किया।
Elvish Yadav: जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस ने एल्विश यादव को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से नोटिस तामील करवाया। यूट्यूबर एल्विश ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया और उसमें खुद एक वाहन में बैठा है। उस वाहन के आगे एक पुलिस वाहन चल रहा है।
एल्विश ने पुलिस वाहन को खुद को एस्कॉर्ट सुविधा देने वाला बताया। इसके बाद जयपुर पुलिस ने साइबर थाने में एल्विश के खिलाफ झूठा प्रचार करने का मामला दर्ज किया। पुलिस ने कहा कि सड़क पर जाते हुए पुलिस वाहन के पीछे खुद का वाहन लगाने और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है। इसी संबंध में पुलिस ने एल्विश को नोटिस भेजा है।
यह वीडियो भी देखें
रात 8 बजे बाद शराब
एल्विश ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक अन्य वीडियो अपलोड किया है। बताया जाता है कि पुलिस से मिले नोटिस के बाद यह दूसरा वीडियो अपलोड किया। वीडियो में जयपुर के प्रताप नगर में रात 8 बजे बाद शराब बिकने का आरोप लगाया। एल्विश वीडियो में बोल रहा है कि उसके दोस्त को जयपुर में रात को शराब लेनी थी, तब किसी के बताने पर प्रताप नगर पहुंच गए। जहां पर एक महिला बाल्टी में शराब बेच रही थी।