गमहीन माहौल में हुआ तीनों का अंतिम संस्कार, दर्दनाक सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों समेत 3 की मौत, दिल में घुस गई थी पसलियां
बुधवार अलसुबह स्थानीय राहगीरों ने नाली में युवक का शव देखा तो चारों ओर हड़कंप मच गया। आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर भाबरू थाना प्रभारी जयप्रकाश, हैड कांस्टेबल संदीप यादव, कांस्टेबल अनिल प्रजापत मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी ली। इस दौरान युवक की शिनाख्त जीन्दाला निवासी कृष्ण गुर्जर के रूप में हुई। सूचना पर थोडी देर में परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को शाहपुरा के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।पत्नी की मौत के बाद पति ने भी त्यागे प्राण, एक साथ उठी दोनों की अर्थियां, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
मचा कोहराम, गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार
युवक की मौत की खबर से ढाणी जीन्दाला, आंतेला सहित आसपास की ढाणियों में सन्नाटा पसर गया। मृतक युवक का बुधवार दोपहर शव ज्यों ही घर पहुंचा तो मृतक की पत्नी पिंकी देवी बेसुध हो गई। युवक की माता कमली और बहन मौसम का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे लोगों की आंखों में भी आंसू आ गए। परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने बमुश्किल से परिजनों को संभाला। गमगीन माहौल में युवक का अंतिम संस्कार किया गया। आसपास के घरों में चूल्हे तक नहीं जले।