scriptAccident News: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत | AcciYoung man dies in collision with unknown vehicle | Patrika News
जैसलमेर

Accident News: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

भणियाणा थानाक्षेत्र के झलारिया गांव के पास मंगलवार रात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई।

जैसलमेरFeb 05, 2025 / 08:50 pm

Deepak Vyas

jsm news
भणियाणा थानाक्षेत्र के झलारिया गांव के पास मंगलवार रात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। भणियाणा पुलिस के अनुसार एक बाइक पर सवार झलारिया निवासी प्रकाश (30) पुत्र बाबूराम भील मंगलवार रात करीब 8 बजे भाखरी से अपने गांव की तरफ आ रहा था। इस दौरान यहां से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गिरकर अचेत हो गया। साथ ही मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। रात में किसी ने उसे नहीं संभाला और वह अचेतावस्था में ही पड़ा रहा। बुधवार को सुबह राहगीरों ने देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद अचेतावस्था में उसे भणियाणा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थानाधिकारी देवाराम गोदारा के निर्देशन में पुलिस बल अस्पताल पहुंचा और शव अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। मृतक के चाचा तुलछाराम पुत्र बालाराम ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध रिपोर्ट पेश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने घटनास्थल का भी मौका मुआयना किया।

Hindi News / Jaisalmer / Accident News: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो