जैसलमेर में पकड़ा गया था संदिग्ध जासूस, अब मामला दर्ज
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े गए सीमावर्ती क्षेत्र के संदिग्ध पठान खां के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े गए सीमावर्ती क्षेत्र के संदिग्ध पठान खां के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। खुफिया एजेंसियों ने उसे गत मार्च में जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र की जीरो आरडी पर स्थित खेत से गिरफ्तार किया था। कर मों की ढाणी निवासीपठान खां पर आरोप है कि उसने भारतीय सैन्य क्षेत्रों के वीडियो और फोटो पाकिस्तान भेजे। जांच में सामने आया है कि उसके पाकिस्तान में रिश्तेदार हैं और वह 2019 में पाकिस्तान जाकर आया था। संदेह है कि तभी से वह पाकिस्तान को संवेदनशील सूचनाएं भेज रहा था। एजेंसियों की निगरानी में रहा संदिग्ध लंबे समय से रडार पर था। गिरफ्तारी के बाद उसे जयपुर ले जाकर गहन पूछताछ की गई। मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच में उसके पाकिस्तान से संपर्क और गतिविधियों के प्रमाण मिलने के बाद केस दर्ज किया गया।
Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर में पकड़ा गया था संदिग्ध जासूस, अब मामला दर्ज